728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल में पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस का गौरवशाली पर्व ।

 MANOJ SHARMA MO-8109307435 

 संत हिरदाराम नगर :-  केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल में पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस का गौरवशाली पर्व ।परम पूज्य संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी के पवित्र आशीष में ए उनके उत्तराधिकारी श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन मेंए शहीद हेमू कलानी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित कला लक्ष्मण दास वेंसीमल गनवानी फाउंडेशन स्कूल तथा केवलराम चेनराय पब्लिक स्कूल करोंद मेंए 72वेंगणतंत्र दिवस का पर्व पूर्ण उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य राजेश लालवानी जी,कोऑर्डिनेटर एवं शिक्षिकाओं द्वारा विद्यालय परिसर में झंडा वंदन किया गया तथा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई । इस अवसर पर सभी ने राष्ट्रगान किया तथा देश के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ भी ली। विद्यार्थियों ने ऑनलाइन कार्यक्रम में भाग लेते हुए गणतंत्र दिवस के उत्साह को प्रदर्शित किया । कला लक्ष्मणदास वेंसीमल गनवानी फाउंडेशन स्कूल के नन्हे . मुन्ने विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीत तथा कविता प्रस्तुत की उन्होंने फैंसी ड्रेस के माध्यम से देश के वीर सपूतों की तरह वेशभूषा धारण करते हुए उन्हें स्मरण किया।केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए । अपने भाषणों के माध्यम से विद्यार्थियों ने भारत के स्वतंत्रता सेनानियों का पुण्य स्मरण किया तथा देश के अच्छे नागरिक बनकर देश सेवा करने के भाव प्रस्तुत किए।  इस गौरवशाली अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ए कोऑर्डिनेटर ए समस्त शिक्षिकाओं एवं समस्त विद्यार्थियों ने श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जीए उपाध्यक्ष महोदयए सचिव महोदय एसंस्था के सभी सम्माननीय सदस्यगणों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी । विद्यालय के प्राचार्य  राजेश लालवानी  ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए भारत के वीर शहीदों का पुण्य स्मरण किया तथा कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद किया जिन्होंने मानवता की सेवा हेतु अपने प्राणों का बलिदान दिया । उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन का निर्माण भारतीय वैज्ञानिकों की अद्भुत क्षमता का प्रमाण है । साथ ही उन्होंने अपनी सभी शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि आपने नई तकनीकी शिक्षा के माध्यम से अपने विद्यार्थियों के जीवन को सँवारने का कार्य किया हैतथाउन्होने सभी के स्वस्थ व सुरक्षित रहने की कामना की, सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाओं से नियमित रूप से जुड़े रहकर अपनी पढ़ाई के प्रति सक्रिय रहने का संदेश दिया । इस प्रकार ऑनलाइन कार्यक्रम के साथ गणतंत्र दिवस का यह कार्यक्रम पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल में पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस का गौरवशाली पर्व । Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com