AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- क्राईस्ट मेमोरियल स्कूल मैं 72 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
72 वें गणतंत्र दिवस का रंगारंग आयोजन क्राईस्ट मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में षैलेन्द्र सिरोठिया (संभागीय अभियोजन अधिकारी, कानूनी सलाहकार, अपराध अनुसंधान विभाग, भोपाल) उपस्थित रहे साथ ही विषेष अतिथि के रूप में जितेन्द्र सिरोठिया (प्रोडक्षन कोर्डिनेटर राज फिलम्स) उपस्थित थे। षाला के संस्थापक मेनिस मैथ्यूज़ ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया तथा स्वागत उद्बोधन में उन्होंने अतिथियों के द्वारा किये गये सराहनीय सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया। मुख्य अतिथि षैलेन्द्र सिरोठिया के द्वारा दिये गए उद्बोधन में एक राष्ट्रवाद, आपसी भाईचारे एवं सहयोग पर विषेष जो़र दिया। उन्होंने क्राईस्ट मेमोरियल स्कूल के सभी स्टाफ की प्रषंसा करते हुए कहा कि षाला ने कोविड के सारे प्रोटोकोल का पालन करते हुए सोषल डिस्टेंसिंग एवं पूर्ण अनुषासित रहते हुए गणतंत्र दिवस का एक बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसके लिए क्राईस्ट मेमोरियल स्कूल प्रबंधन बधाई के पात्र हैं। विषेष अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस एवं संविधान के महत्व पर प्रकाष डाला और बताया की आज के समय में यह दिन इतना महत्वपूर्ण क्यों है।कार्यक्रम का संचालन उपप्राचार्य परमेन्द्र दरयानी एवं षाला कार्डिनेटर भावना षर्मा द्वारा किया गया। षाला के षिक्षक एवं षिक्षिकाओं द्वारा नृत्य एवं गीतों से गणतंत्र दिवस को उत्साह पूर्ण मनाया गया। अंत में संस्थापक महोदय ने मुख्य एवं विषेष अतिथि को षाॅल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की समाप्ति सभी को धन्यवाद देकर की गई।
0 Comments:
Post a Comment