AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में 72 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया....
शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी के तत्वावधान में संचालित महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में 72 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया द्य संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब के आशीर्वाद से एवं संस्था के प्रेरणा पुंज श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के मार्गदर्शन मेंए कोरोना महामारी के आवश्यक नियमों को ध्यान में रखते हुए गणतंत्र दिवस का समारोह पूर्ण उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया द्य राष्ट्रीय पर्व के शुभारंभ में ध्वज पताका को लहराते ही राष्ट्रगान के ओजस्वी स्वर प्रांगण में गूंज उठे जिसने सभी को देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया स कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉण् रितेश श्रीवास्तव ;सीनियर मेडिकल ऑफिसरए स्टेट बैंक ऑफ इंडियाद्ध विशिष्ट अतिथि कर्नल नारायण परवानी जीए संस्था के उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानीए सचिव एण्सीण् साधवानीए संयुक्त सचिव केण्एलण् रामनानीए संस्था प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य गोपाल गिरधानीए मनोहर वासवानीए भगवान दामानीए नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य अमृता मोटवानीए संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य डालिमा पारवानीए मिट्ठी गोविंदराम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉण् अजय कांत शर्मा एंव उपप्राचार्य रीता गुरबानी ने माँ भारतीए माँ सरस्वती एंव संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी के छाया चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम को गति प्रदान कीद्य अतिथि देवो भव की परंपरा का निर्वहन करते हुए उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ के द्वारा स्वागत किया गयाद्य संस्था के संयुक्त सचिव केण्एलण् रामनानी ने अतिथियों का परिचय कराते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की द्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रितेश श्रीवास्तव ;भारतीय स्टेट बैंक के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्धने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हो चुका था
किंतु वास्तविक सत्ता हमारे हाथ में 26 जनवरी 1950 को आई स स्वतंत्र भारत को नई दिशा देने के लिए शिक्षकों का दर्जा सबसे ऊंचा है स किसी भी व्यक्ति के ऊंचाइयों तक पहुंचने में उसके जीवन में शिक्षकों का योगदान अविस्मरणीय हैस चंद्रगुप्त मौर्य और चाणक्य भी अपने शिक्षकों के कारण ही आज जाने जाते हैं स जीवन में सीखने की प्रक्रिया सतत चलती रहती हैस हम अपने विद्यार्थी जीवन में अपने शिक्षकों से जितना सीख सकते हैं उतना हम अपने जीवन में कहीं भी नहीं सीख सकते स हम अपने देश की सेवा किसी भी रूप में कर सकते हैं स यदि हम अपनी जिम्मेदारियों को और अपने उत्तरदायित्व का पूर्ण रूप से निर्वहन करें तो वही हमारा सच्चा देश प्रेम है विशिष्ट अतिथि कर्नल परवानी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सोसायटी का नाम शहीद हेमू कलानी एजुकेशनल सोसायटी किसी विशिष्ट उद्देश्य के लिए रखा गया है और वह है ऐसे देशभक्त नागरिक तैयार करना जो देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझ सकें और अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें स आज के वातावरण में सबसे बड़ी चुनौती है पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना जिसमें हम सब को अपना योगदान प्रदान करना चाहिए स कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को सम्मान स्वरूप सरोपा और श्रीफल भेंट किए गएद्य धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित करते हुए मिठ्ठी गोविंदराम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अजयकांत शर्मा ने प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से उपस्थित सभी सम्मानीय स्वजनों का आभार व्यक्त कियाद्य कार्यक्रम में एमबीए महाविद्यालय के प्राचार्य आशीष ठाकुरए नेचुरोपैथी महाविद्यालय के प्राचार्य हिमांशु शर्माए विद्यासागर पब्लिक स्कूल की प्राचार्य हर्षा चांदवाणीए अकादमिक डायरेक्टर जय मूर्ति एवं संस्था द्वारा संचालित महाविद्यालयों व विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे स कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रमिता दुबे द्वारा किया गयाद्य इस बार गणतंत्र दिवस का समारोह कोविड.19 महामारी के कारण थोड़ा प्रभावित तो जरूर हुआ लेकिन विद्यालय के छात्र .छात्राओं के मन से राष्ट्रप्रेम के भाव को कम न कर सकाद्य विद्यार्थियों ने ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई द्यछात्र.छात्राओं ने विद्यालय के खेल विभाग की शिक्षिकाओं गीता राजपूत;वरिष्ठ शिक्षिकाद्धए छब्ब् ।ण् छण् व् सृष्टि पांडे एसु पूजा आनंदए नीतू कुशवाह व रितु मालवीय के कुशल मार्गदर्शन में खेल संबंधी विभिन्न गतिविधियों जैसे कि हुल्ला. हुपए विविध प्रकार के व्यायाम एस्केटिंग व एरोबिक का प्रदर्शन डिजिटल प्लेटफॉर्म के द्वारा कियाद्य इस ऑनलाइन कार्यक्रम में छात्राओं ने जोश व उत्साह के साथ खेलों व व्यायाम का अद्भुत प्रदर्शन कियाद्य इसी श्रृंखला में विद्यालय की नृत्य एवं संगीत विभाग की शिक्षिका पूर्णिमा पटेल के निर्देशन में छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिएद्य इसी तारतम्य में मिठ्ठी गोविंद राम पब्लिक स्कूल के संगीत विभागाध्यक्ष सीमा तारेए योग्यता शर्माए भूपेश पाठक व सुश्री नीतू वासवानी के कुशल मार्गदर्शन में छात्रों द्वारा देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य एवं भाषण की प्रस्तुति ऑनलाइन माध्यम से प्रेषित की गईद्य
0 Comments:
Post a Comment