AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ।
संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी की असीम अनुकंपा एवं प्रेरणा पुरुष श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी की अभिप्रेरणा से शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में 23 जनवरी 2021 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती हर्षोल्लास एवं पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ मनाई गईद्य श्तुम मुझे खून दो एमैं तुम्हें आजादी दूँगाश् का नारा समस्त भूमंडल पर प्रवाहित करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम एक महान व्यक्ति एवं बहादुर स्वतंत्रता सेनानी के तौर पर याद किया जाता हैद्य उनके अविस्मरणीय योगदान का भारत की आजादी में बहुत बड़ा हाथ थाद्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस की वीरता सर्वविदित है द्य उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैंद्य उनके सिद्धांतों को अपनाकर देश को सुदृढ़ व उन्नतिशील बनाया जा सकता है द्यइस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष श्री हीरो ज्ञानचंदानीए सचिव श्री एण्सीण्साधवानी एवं विद्यालय की प्राचार्य सुश्री अमृता मोटवानी ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की द्य नेताजी की जयंती पर आप सभी ने छात्राओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए व्यर्थ की बातों में समय गवाने की बजायए जीवन के एक.एक पल के महत्व को समझने व उसका सदुपयोग करने की सलाह दी।
0 Comments:
Post a Comment