AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर किया नमन शहीद स्मारक प्रांगण को स्वच्छ कर बापू को श्रद्धा से किया याद.....
लाल किले से बापू तिरंगे और संविधान के प्रतिकृति में सम्मान का आवाहन करते दिखे भोपाल 30 जनवरी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गुरु नानक मंडल के तत्वधान में लाल किले की आकृति पर महात्मा गांधी तिरंगे के चित्र के साथ संविधान के लिए संकल्पित आवाहन के साथ ठीक है इस अवसर पर हजारों दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा से याद किया मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने वर्तमान परिपेक्ष में संविधान के प्रति हम सबको देश के प्रति जिम्मेदारी के साथ कर्तव्य निर्वहन का संकल्प दिलाया वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवानदास ढालिया ने उपस्थित जनों के बीच बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम सुनाते हुए भाव बताया इस अवसर पर पूर्व पार्षद महेश मकवाना,विष्णु राजपूत, , राजा शर्मा, कैलाश हिरवे, यतेंन मकवाना, शारदा प्रसाद ब्रहमन, आलोक भदौरिया, सुनील सराठे, लालजी त्रिपाठी, श्रीकांत विश्वकर्मा, कुलदीप सिंह, नीरज सिंह, रामजीवन मकोरिया, सुनील नीलकंठ, नरेंद ठाकुर, प्रदीप पाल, महेंद्र कटकोले, सुरैया बाजी, दीपक तिवारी, पप्पू भाई, अजय प्रजापति, रजत कैथवास, विनोद सलामे, अभिषेक ठाकुर,अभिषेक मसानी उपस्थित थे ।
0 Comments:
Post a Comment