AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- वीर सावरकर युवा मंच ने कलेक्टर भोपाल से की मांग कम से कम 10 फीट गणेश प्रतिमा लगाने की अनुमति दी जाए एवं कलेक्टर गाइडलाइन देरी से आने से कई मूर्तिकार में चिंता की लकीर है
वीर सावरकर युवा मंच के अध्यक्ष वीरा स्वामी ने पेपर के माध्यम से एक प्रेस नोट जारी कर मांग की है कि भोपाल कलेक्टर की गाइडलाइन बहुत देरी से जारी हुई है जिस कारण पीओपी की मूर्तियां मूर्तिकार बना चुके हैं भगवान गणेश प्रथम पूज्य होने के कारण सभी के घरों में और दुकानों में प्रतिष्ठानों में विराजित होते हैं जो की पीओपी से बनाए जाते हैं कलेक्टर की गाइडलाइन देरी से आने के कारण कई मूर्तिकार चिंता सताने लगी है कि जो मूर्तियां उन्होंने बनाई हैं उनका क्या होगा कलेक्टर भोपाल की गाइडलाइन है कि 6 फीट की गणेश प्रतिमा होनी चाहिए लेकिन वीर सावरकर युवा मंच ने मांग की है कि गणेश प्रतिमा कम से कम 10 फीट की होनी चाहिए जिसकी अनुमति कलेक्टर भोपाल द्वारा जारी की जाए हजारों लाखों गणेश प्रतिमाएं छोटी-छोटी जो घरों में और दुकानों पर विराजित होती है जिनके स्थापना की जाती है वह बन चुकी है मूर्ति कारों के लिए भी एक नई गाइडलाइन जारी की जाए जो गाइडलाइन कलेक्टर भोपाल ने जारी की है वह बड़ी देर से जारी की है गाइडलाइन लगभग 3 महीने पहले जारी की जानी चाहिए थी इसीलिए मूर्ति कारो के नुकसान को देखते हुए कलेक्टर नई गाइडलाइन जारी करें मांग करने वालों में राकेश यादव आशीष श्रीवास्तव संतोष नाथ विष्णु गौर भारत जाटव मांगीलाल सहित अनेक कार्यकर्ता
0 Comments:
Post a Comment