AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संस्था मातृभूमि ने स्वतंत्र दिवस पर किया मेघावी छात्रों एवं नेशनल खिलाड़ियों का सम्मान
संस्था मातृभूमि द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में संत हिरदाराम नगर के मेघावी छात्रों एवं नेशनल खिलाड़ियों का सम्मान किया गया संस्था के अध्यक्ष राहुल राजपूत के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नगर के मेघावी छात्र पूजा श्रीवास्तव 10th क्लास 97 परसेंट, रीता पांडे 10th क्लास 95% ,प्रिया दिनानी 11th क्लास 93 परसेंट ,सुनील विश्वकर्मा 12 क्लास 91%, सोनाली केतकर 12th क्लास 92% ,अजय मैहर सीनियर कोच कराटे एवं पीयूष गिरी कराटे कोच ,राजकुमार मेहर नेशनल प्लेयर कराटे का एवं सभी का शॉल श्रीफल से व भारत माता चित्र देखकर सम्मानित किया श्री राजपूत ने कहा कि हमारे देश का भविष्य छात्रों और खिलाड़ियों के हाथ में है क्योंकि यह जितना अच्छा पड़ेंगे और खेलेंगे तो हमारे देश का नाम रोशन होगा आज हम इनका उत्साहवर्धन करने के लिए इन्हें छोटा सा सम्मान दे रहे ताकि अगली बार यह और अच्छा पढ़ें और खेलें ताकि देश के साथ हमारे शहर का भी नाम रोशन हो इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल विधानी, किरण वाधवानी, शंकर मेघानी, हेमंत अग्रवाल पंडित वृंदावन गर्ग रीना पोद्दार ,राहुल अबोले, हेतराम विदुआ ,विजय मालवीय ,कुणाल गोहर आदि मौजूद थे
0 Comments:
Post a Comment