MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- बैरागढ़ के फाटक रोड स्थित झुग्गियों को नगर निगम ने हटाया झुग्गियों में बने नाले का किया गया चौड़ीकरण झुगी वालों ने किया हल्का-फुल्का विरोध।
बैरागढ़ के फाटक रोड स्थित झुग्गिय बस्ती में नाला सफाई के लिए पहुंचा प्रसाशन नाले पर बने निर्माण को हटाकर किया गया चौड़ीकरण झुग्गी बस्ती के लोगों ने किया हल्का-फुल्का विरोध अधिकारियों ने कहा हटाने से पहले की जाएगी विस्थापन और नोटिस की कार्रवाई फिलहाल नाले को किया जा रहा है साफ दो दर्जन से ज्यादा झुग्गियां बनी है रेलवे की जमीन पर बैरागढ़ रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण में रोड़ा बन रही है झुग्गियां बैरागढ़ थाना प्रभारी सहित आरपीएफ के जवान मौजूद रेलवे के सेक्शन इंजीनियर तहसीलदार एसडीएम की मौजूदगी में हटाया गया अतिक्रमण।
0 Comments:
Post a Comment