728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- कोलार में 50 लाख से बनेगा आत्मनिर्भर हॉकर्स कार्नर, विधायक रामेश्वर ने किया भूमि पूजन

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- कोलार में 50 लाख से बनेगा आत्मनिर्भर हॉकर्स कार्नर, विधायक रामेश्वर ने किया भूमि पूजन 


सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, सिर्फ शुद्ध शाकाहारी व्यंजन मिलेगा मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व प्रोटेम स्पीकर, हुज़ूर विधानसभा से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कोलार में एसडीएम कार्यालय के सामने 50 लाख से बनने वाले हॉकर्स कार्नर के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया । हॉकर्स कार्नर का निर्माण नगर निगम भोपाल द्वारा किया जाएगा । विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी के आर्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने का निर्णय लिया गया है । प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के इस आत्मनिर्भर भारत एवं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने की दिशा में कोलार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हॉकर्स कार्नर का निर्माण कराया जा रहा है । कोलार के वार्ड क्रमांक 80 से 85 में निवासरत बेरोजगार साथी सम्मान के साथ यहाँ अपना रोजगार स्थापित करें साथ ही कोलार के नागरिकों को स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद मिले यह हमारा उद्देश्य है ।  शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहाँ एक परिवार के एक सदस्य को दुकान आबंटित की जाए, यहाँ सिर्फ शुद्ध शाकाहारी व्यंजन ही मिलेगा ।सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, अपराधी तत्वों पर होगी तत्काल कार्यवाही 

विधायक रामेश्वर शर्मा ने निगम प्रशासन को निर्देश दिए है कि हॉकर्स कार्नर में सीसीटीवी कैमरे लगाएं, यहाँ आने वाले नागरिको की सुरक्षा एवं व्यापारियों की सुरक्षा का पूर्णतः ध्यान रखा जाए । आसपास रहवासी क्षेत्र है हॉकर्स कार्नर पर ऐसी कोई गतिविधियां संचालित न हो जिससे नागरिको को असुविधा हो । अपराधी तत्वों पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी ।

कोलार की सड़को का भी किया अवलोकन, कोठारी बंधु मार्ग भी पहुँचे आत्मनिर्भर हॉकर्स कार्नर का भूमि पूजन करने पहुंचे विधायक रामेश्वर शर्मा ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस रिंग रोड एवं कोठारी बंधु मार्ग के निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया । इस दौरान तहसीलदार संतोष मुद्गल, कार्यपालन यंत्री अवनेंद्र सिंह, एसडीओ प्रदीप चतुर्वेदी, एसडीओ जी के पाठक, अशोक मेहता सहित अन्य उपस्थित रहे ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- कोलार में 50 लाख से बनेगा आत्मनिर्भर हॉकर्स कार्नर, विधायक रामेश्वर ने किया भूमि पूजन Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com