AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा मैं भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
संत हिरदाराम नगर गायत्री मंदिर में श्रावण मास के पावन अवसर पर चल रहे पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं संगीतमय भागवत महापुराण कथा प्याज चतुर्थ दिवस पर उज्जैन से पधारे श्री चैतन्य स्वरूप जी महाराज ने भागवत के महत्व पर प्रकाश डाला और भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र से संसार को प्रेरणा लेने की बात कही किस प्रकार भगवान का जन्म कारागार में हुआ कई आपदाएं आई परंतु भगवान कभी विचलित नहीं हुए इसी प्रकार मनुष्य को भी थोड़े से दुख संकट में कभी विचलित नहीं होना चाहिए भगवान का कर्म योगी स्वरूप दर्शाया गया है भगवान कर्म करने की प्रेरणा देते हैं इंसान को धर्म के साथ जुड़े रहकर कर्म करते रहना चाहिए उसके पश्चात धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया नंद घर आनंद भयो की आवाज से मंदिर गूंज उठा लल्ला की सुन के मैं आई यशोदा मैया दे दे बधाई इन भजनों पर श्रद्धालु बड़े ही धूमधाम से नाच गीत करते हुए नजर आए। कार्यक्रम में सम्मिलित हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संपर्क प्रमुख विशाल पुरोहित पत्रकार संघ के अध्यक्ष कमल मनसुखानी भोपाल तहसीलदार देवेंद्र चौधरी भाजपा के युवा नेता भाषित दीक्षित संत गौरक्षा उत्थान समिति के जिला अध्यक्ष रामजी ठाकुर बजरंग दल के जिला संयोजक भूपेंद्र सिंह गुर्जर कार्यक्रम के आचार्य पंडित गोविंद राम गर्ग संतोष शुक्ला पंडित रवि पटेरिया रूप कुमार सोनी मोनू मालवीय सुनीता दुबे अंजना श्रीवास्तव मृदुला श्रीवास्तव रुचि खरे गायत्री मंदिर के संचालक वासुदेव रामचंदानी करण कपूर अनेक लोग सम्मिलित हुए
0 Comments:
Post a Comment