AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- रीडिंग, बिलों में देरी पर सिंधी सेन्ट्रल पंचायत मिली बिजली दफ्तर प्रभारी अधिकारी ने कहा परेशान नहीं होने देंगे उपभोक्ताओं को।
भोपाल। संत हिरदाराम नगर के बिजली उपभोक्ताओं को बिल देरी से मिलने, रीडिंग समय पर नहीं होने एवं भारी भरकम राशि को लेकर हो रही समस्याओं को लेकर यहां की अग्रणी सामाजिक संस्था सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के प्रतिनिधि मण्डल ने मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के प्रभारी अधिकारी नवनीत श्रीवास्तव से मुलाकात की। पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वासुदेव वाधवानी के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधि मण्डल जिसमें महासचिव सुरेश जसवानी, उपाध्यक्ष रामचंद सभनानी, सलाहकार एवं कपड़ा एसोसियेशन के अध्यक्ष कन्हैयालाल ईसरानी, पूर्व अध्यक्ष एवं पंचायत के विशेष सदस्य रमेश जनयानी, प्रवक्ता महेश खटवानी तथा पूर्व पार्षद राजेश हिंगोरानी मुख्य रूप से शामिल थे, बिजली दफ्तर के प्रभारी अधिकारी को उपभोक्ताओं को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया।
इन समस्याओं से अवगत कराया
सिंधी सेन्ट्रल पंचायत पदाधिकारियों ने प्रभारी अधिकारी को बताया कि दो दो माह तक रीडिंग नहीं ली जाती है, साथ ही मीटर की रीडिंग कुछ होती है, और बिल में कुछ और दर्शाया जाता है। इसी तरह बिलों की राशि भी अधिक होने से उपभोक्ता परेशान होते हैं।
नहीं होने देंगे परेशानी
पंचायत प्रतिनिधियों की शिकायत सुनने के बाद प्रभारी अधिकारी नवनीत श्रीवास्तव ने भरोसा दिलाया कि किसी भी उपभोक्ता को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता घर बैठे रीडिंग नोट कर अब शिकायत नम्बर 07552551222 पर बिल का भुगतान कर सकता है। उसे बिल भरने दफ्तर आने की जरूरत नहीं है। इसी नम्बर पर बिजली खराबी की शिकायत भी दर्ज करा सकता है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त नम्बर वाट्सअप पर खोलने पर उसमें एक एप डाउनलोड करना होगा, जिसके बाद सभी तरह की जानकारी उपभोक्ता को घर बैठे मिल जाया करेगी। बावजूद इसके प्रभारी अधिकारी ने किसी भी तहर की शिकायत का समाधान करने के लिए वे उपलब्ध रहेंगे।
फोटोः- बिजली समस्याओं को लेकर सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने की प्रभारी अधिकारी से मुलाकात
महेश खटवानी
प्रवक्ता
सिंधी सेन्ट्रल पंचायत
संत हिरदाराम नगर-भोपाल
0 Comments:
Post a Comment