AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- झूलेलाल चालीहा साहब महोत्सव का समापन समारोह 24 अगस्त को बड़े धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ ।
परम पूज्य गुरूदेव संत श्री हिरदाराम साहब जी, परम पूज्य सिद्धभाऊ जी बहृालीन ठकुर सांई आसनलाल साहिब, सांई दरियाह दिनोमल, सांई टोपणलाल, सांई तेजभान साहिब, सांई ओमलाल साहिब एवं सांई मनीषलाल साहिब एवं सांई गिरीशलाल सांई की असीम कृपा से इस अवसर पर सिंधी मेला, सिंधी लोकसंगीत का विशेष कार्यक्रम हुआ ।पूज्य बहिराणा साहब की ज्योति उल्हासनगर मुंबई के परम पूज्य ब्रहमलीन सांई ठकुर तेजभान साहब के गादीनशिन परमपूज्य सांई गिरीशलाल साहब प्रज्वलित की ।इस कार्यक्रम के मुख्य अत भगवानदास सबनानी -महासचिव भाजपा म.प्र.कमेटी, भोपाल । विशिष्टतम अतिथ माधु चांदवानी - महासचिव पूज्य सिंधी पंचायत चन्दूभाई इसरानी-भाजपा नेता कमल वीधानी- भाजपा मण्डल अध्यक्ष कार्यक्रम स्थल झूलेलाल मन्दिर एच वार्ड, संत हिरदाराम नगर भोपाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय सबनानी जी ने अपने उदबोधन में कहा कि बहुत ही कठिन तपस्या का पर्व है झूलेलाल चालीहा । आपने जो चालीस दिनों का कठिन उपवास रखा है उसका फल ईश्वर आपको जरूर देगा । आज सभी वृतधारियों को मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाऐं । कार्यक्रम के उपरांत बहिराणा साहब की ज्योति ठकुर सांई गिरीश लाल साहब के सानिध्य में कमला पार्क शीतलदास की बगिया पर भगवान झूलेलाल जी की आराधना देश की खुशहाली, कोरोना महामारी से मुक्ति के लिये प्रार्थना कर बहिराणा साहब की ज्योति विर्सजन की गई । इस कार्यक्रम में भरत आसवानी, डीडी दोलतानी, मूलचंद वीधानी, सन्नी मोरंदानी, शम्मी गंगवानी, आदि उपस्थित थे ।
0 Comments:
Post a Comment