MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम नगर स्टेशन का करेंगे समुचित विकासः डीआरएम सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने किया स्वागत, सौंपा ज्ञापन गिनाई समस्याएं
भोपाल। भोपाल रेल मण्डल के नवागत रेल मण्डल प्रबंधक (डीआरएम) सौरभ बंदोपाध्याय ने कहा है कि संत हिरदाराम नगर बहुत बड़ा व्यवसायिक केन्द्र है, इस कारण यहां के रेलवे स्टेशन का भी उसीके अनुरूप समुचित विकास किया जाएगा। जल्द ही स्टेशन का निरीक्षण कर समुचित कदम उठाए जाएंगे। यह बात उन्होंने यहां की अग्रणी सामाजिक संस्था सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात के दौरान की। पंचायत प्रतिनिधि मण्डल जिसमें संरक्षक प्रकाश मीरचंदानी, सलाहकार एवं रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के राष्ट्रीय सदस्य नितेश लाल, महासचिव सुरेश जसवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वासुदेव वाधवानी, पंचायत के विशेष सदस्य रमेश कुमार जनयानी एवं प्रवक्ता महेश खटवानी आदि शामिल थे, ने नवागत डीआरएम का शाल ओढ़कर एवं हारफूलों से गर्मजोशी से स्वागत किया।
गिनाई समस्याएं
पंचायत महासचिव सुरेश जसवानी एवं प्रवक्ता महेश खटवानी ने बताया कि पंचायत ने डीआरएम को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य रूप से वेटिंग हाल का कायाकल्प करना था। पंचायत ने डीआरएम को बताया कि संत हिरदाराम नगर स्टेशन से व्हाया निशातपुरा विदिशा जाने वाली ऐसी 14 ट्रेने हैं, जिनका भोपाल स्टेशन पर स्टापेज नहीं है, ऐसे में समूचे भोपाल व आस पास के जिलों से भी अब यात्री इसी स्टेशन पर आने लगे हैं जिनके लिए आधुनिक वेटिंग हाल की सख्त जरूरत है। इसके अलावा स्टेशन रोड के सामने बीआरटीएस का स्टापेज है, जिससे लोग भ्रमित हो जाते हैं। नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर इस स्टाप को हटवाया जाए और यहां बड़ा बोर्ड लगाया जाए। स्टेशन पर स्वचलित सीढ़ियां (एक्सीलेटर) की सख्त आवश्यकता है इसके अभाव में बुजुर्ग यात्रियों को फुट ओव्हर ब्रिज पार करने में काफी दिक्कत हो रही है। स्टेशन की सेकण्ड एंट्री लम्बे समय से बंद है, उसे चालू कर सेकण्ड एंट्री को विकसित किया जाए, ताकि उत्तरी दिशा से भी यात्री स्टेशन पर प्रवेश कर सकें। इसके अलावा वर्तमान मार्ग को एकांगी किया जाकर दूसरा मार्ग फाटक रोड अथवा धोबी घाट एवं नर्मदा रेस्टोरेंट टी वार्ड से विकसित किया जाए। साथ ही मौजूदा पार्किंग स्थल नाकाफी से जिसका भी विस्तार जरूरी है।
अंडर व ओव्हर ब्रिज की मांग
पंचायत पदाधिकारियों ने डीआरएम को बताया कि रेलवे ने फाटक क्रमांक 114 एवं 115 पर दो अंडर ब्रिज निर्माण हेतु राशि स्वीकृत की है, लेकिन सालभर से भूमि पूजन तक नहीं हो पाया है जिसके अभाव में फाटक बंद होने पर लम्बा जाम लग रहा है। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने ओव्हर ब्रिज के लिए भी राशि स्वीकृत की है, इसका भी निर्माण जल्द से जल्द प्रारंभ हो, इसका प्रयास किया जाए।
जल्द करूंगा निरीक्षण
लगभग आधे घंटे तक चली बैठक के बाद डीआरएम ने सभी समस्याओं को अपनी डायरी में न केवल नोट किया बल्कि आश्वस्त किया कि जल्द ही यहां आकर स्टेशन का निरीक्षण करूंगा और कमियों को दूर किया जाएगा साथ ही स्टेशन पर सभी यात्री सुविधाएं मुहैया हों, इसके लिए आवश्यक प्रस्ताव बनाकर अमल की दिशा में काम किया जाएगा। इस मौके पर प्रकाश मीरचंदानी, नितेश लाल, सुरेश जसवानी, रमेश जनयानी, वासुदेव वाधवानी एवं महेश खटवानी ने डीआरएम बनने पर सौरभ बंदोपाध्याय का स्वागत भी किया।
फोटोः- सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के पदाधिकारी मिले डीआरएम से किया स्वागत और सौंपा समस्याओं का ज्ञापन
महेश खटवानी
प्रवक्ता
सिंधी सेन्ट्रल पंचायत
संत हिरदाराम नगर-भोपाल
0 Comments:
Post a Comment