728x90 AdSpace

Latest News

छतरपुर :- पॉलीथिन में बंद मिली नवजात बेटी को राहगीरो ने पहुँचाया जिला अस्पताल।

विनोद मिश्रा-9584667429

छतरपुर :- पॉलीथिन में बंद मिली नवजात बेटी को राहगीरो ने पहुँचाया जिला अस्पताल।


कहा जाता है बेटी है तो कल है ।सरकार भी बेटियों को बचाने के लिए तमाम योजनाए चला रही लेकिन फिर भी बेटियों को जिंदा मरने के लिए छोड़ दिया जाता है । जानकारी के मुताबिक छतरपुर जिले  के नोगॉंव के  बस स्टैंड पर एक थैले में बच्चे मिली राहगीरो ने  पहले तो पुलिस को घटना की जानकारी दी फिर एम्बुलेन्स से नवजात बेटी को जिला अस्पताल के गहन शिशु चिकित्सा इकाई में भर्ती करवाया ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ ऋषि द्विवेदी ने बताया कि बेटी की हालत खराब थी लेकिन अब बेहतर है उन्होंने बताया कि यह बेटी नवजात है लेकिन ऐसे कचरे में फेकना गलत है।।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: छतरपुर :- पॉलीथिन में बंद मिली नवजात बेटी को राहगीरो ने पहुँचाया जिला अस्पताल। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com