AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- थाना रातीबड़ इलाके में सैलानियों की कार के कांच तोड़कर नगदी, जेवर, कैमरा चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार।
लाखो के गहने, मोबाइल, कैमरा एवं अन्य सामान बरामद रातीबड़ थाना पुलिस को दिनाक 4.8.21 को सूचना प्राप्त हुई कि केरवा, केलियासोत रोड पर घूमने के लिए आने वाले सैलानियों की कार के कांच तोड़कर कीमती सामान ले जाने वाले बदमाश पुनः किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से केरवा रोड पर खड़े हैं सूचना पर थाना प्रभारी रातीबड़ ने मय हमराह बल के दविश देकर अजय तोमर so रामविलास तोमर नि मेंडोरा एवं उसके साथी रवि तोमर उर्फ छुटकिया so मदन लाल तोमर नि मेंडोरा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उनके द्वारा दिनाक 2.1.21 को कार के कांच तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपए कीमती canon कंपनी का कैमरा एवं दिनांक 15.2.21 को कार के कांच तोड़कर चोरी की गई जिसमें एक मोबाइल, सोने की करीब 4 तोला बजनी चेन, तीन अंगूठी एवं अन्य सामान बरामद किया ।
बरामद किए गए मशरूका की कुल कीमत करीब पांच लाख पचास हजार रुपए है । इसके अतिरिक्त उनकी गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी भी प्राप्त हुई है जिसे अन्य चोरियों के खुलासा होने की उम्मीद है ।
उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रातीबड़ सुधेश तिवारी के अतिरिक्त asi रमेश, रामलक्ष्मण, hc मुनेंद्र,आर रवि पाल, मुरारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
0 Comments:
Post a Comment