AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- जन आशीर्वाद यात्रा लेकर मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक पहुंचे बैरागढ़ संत हिरदाराम जी की समाधि पर माथा टेक कर लिया आशीर्वाद।
बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची बैरागढ़ जन आशीर्वाद यात्रा लेकर मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक पहुंचे बैरागढ़। सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह, महामंत्री भगवान दास सबनानी मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा सहित कई बड़े पदाधिकारी रहे मौजूद बैरागढ़ में संत हिरदाराम जी की कुटिया पर पहुंच किये दर्शन हुजूर विधायक रामेश्वर शर्म बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक का किया स्वागत केंद्रीय मंत्री खटीक गुफा मंदिर गुरुनानक टेकरी कर्फ्यू वाली माता के दर्शन के भी करेगे दर्श। विपक्ष ने जिस तरह से एक भी लोकसभा को नही चलने दिया ये लोकतंत्र के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है किसी ही मंत्री का लोकसभा में परिचय नही होने दिया गया।सभी वर्गों को नए मंत्रिमंडल मे जगह दी गई।विपक्ष नही चाहता था कि ओबीसी मंत्रियों का परिचय जनता तक पहुंचे।वीरेन्द्र खटीक,केन्द्रीय मंत्री ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा कांग्रेस की सरकार ने नही दिया केन्द्र की मोदी सरकार ने दिया मोदी सरकार के द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं विपक्ष सिर्फ शोर शराबा कर रहा है
0 Comments:
Post a Comment