AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- जन आशीर्वाद यात्रा के लिए पधारे केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक वीआईपी गेस्ट हाउस में
को संबोधित करते हुए ।का सर्किट हाउस में विधायक रामेश्वर शर्मा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर राजा भोज की नगरी में अभिवादन किया ।इस अवसर पर भोपाल भाजपा ज़िला अध्यक्ष सुमित पचौरी सहित अन्य उपस्थित रहे ।
BJP की आशीर्वाद कल पहुँचेगी राजा भोज की नगरी भोपाल में केंद्र सरकार के नवनियुक्त सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक भोपाल मे करेगे जनआशीर्वाद यात्रा का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक भोपाल में यात्रा के दौरान धर्मगुरुओं प्रबुद्धजनों और साहित्यकारों से उनके निवास पर करेगे मुलाकात यात्रा शाम को पहुँचेगी BJP प्रदेश मुख्यालय केंद्रीय मंत्री सुबह 10:15 बजे लालघाटी स्थिति दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर करेगे मल्यार्पण..सुबह 10:30 बजे बैरागढ़ संत हिरदाराम की कुटिया में करेगे दर्शन केंद्रीय मंत्री खटीक गुफा मंदिर गुरुनानक टेकरी कर्फ्यू वाली माता के दर्शन के भी करेगे दर्श। विपक्ष ने जिस तरह से एक भी लोकसभा को नही चलने दिया ये लोकतंत्र के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है किसी ही मंत्री का लोकसभा में परिचय नही होने दिया गया।सभी वर्गों को नए मंत्रिमंडल मे जगह दी गई।विपक्ष नही चाहता था कि ओबीसी मंत्रियों का परिचय जनता तक पहुंचे।वीरेन्द्र खटीक,केन्द्रीय मंत्री ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा कांग्रेस की सरकार ने नही दिया केन्द्र की मोदी सरकार ने दिया मोदी सरकार के द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं विपक्ष सिर्फ शोर शराबा कर रहा है...
0 Comments:
Post a Comment