MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- शहीद हेमू कालानी सोसाइटी के शिक्षण संस्थानों में कर्नल पारवानी ने फहराया तिरंगा
ब्रह्मलीन कर्मयोगी संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी एवं उनके उत्तराधिकारी श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के आशीर्वाद से शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी के समस्त कॉलेजों एवं स्कूलों में देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। मुख्य संस्थाओं में मुख्य अतिथि कर्नल नारायन पारवानी ने अपने कर कमलों से ध्वजारोहण सम्पन्न किया। कोरोना महामारी के चलते विद्यार्थियों ने अपने .अपने घरों पर ही ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीयपर्व 15 अगस्त मनाया। शिक्षकगणों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने देशप्रेम से ओतप्रोत भाषणए कविताएँए नृत्य और गीतों के वीडियो बनाये जो कि इन शिक्षण संस्थाओं की वेबसाइटों पर अपलोड किए गए। इन कार्यक्रमों का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों में देशप्रेमए त्यागए बलिदान एवं समर्पण भाव जागृत करना तथा विषम परिस्थितियों में भी राष्ट्र हित और राष्ट्रप्रेम को जीवंत बनाए रखना रहा ।
शासन के निर्देशानुसार संस्थानों के समस्त स्टाफ ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लिया। साथ हीए कोरोना महामारी के विरुद्ध सावधानी स्वरूपए टेम्परेचर स्क्रीनिंगए सोशल डिस्टेंसए सेनेटाईजेशन व मास्क पहनने का ध्यान रखा गया। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थेए संस्था के पदाधिकारीए श्री हीरो ज्ञानचंदानी ;उपाध्यक्षद्धए श्री एण् सीण् साधवानी; सचिवद्धए श्री केण्एलण् रामनानी ;सह सचिवद्धए श्री भगवान दामानी ;संचालकद्ध एवं संस्था के अन्य सदस्य। विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों के प्राचार्यगणए उप.प्राचार्यए कोऑर्डिनेटर्स एवं शिक्षक .शिक्षिकाओं ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई जिनमें प्रमुख थे डॉण् डालिमा पारवानी ;संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेजद्धए डॉण् हिमांशु शर्मा;संत हिरदाराम मेडिकल कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेजद्धए डॉण् आशीष ठाकुर ;संत हिरदाराम इंस्टीटूट फ़ॉर मैनेजमेंटद्धए श्रीमती अमृता मोटवानी ;नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूलद्ध एडॉण्अजय कांत शर्मा एवं श्रीमती रीटा गुरुबानी ;मिठ्ठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूलद्धए श्रीमती जयश्री मूर्तिए श्रीमती हर्षा चाँदवानी ;विद्यासागर पब्लिक स्कूलद्धए श्रीमती प्रिया शर्मा ;चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूलए गांधीनगरद्ध तथा श्री राजेश लालवानी ;केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूलए करोंदद्ध।
इस अवसर पर श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी ने अपने संप्रेषित संदेश मेंए संस्थान के समस्त शिक्षक. शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों को स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि राष्ट्रप्रेम मानव हृदय की सर्वोत्कृष्ट भावना है। अभी कक्षा 9 से 12वीं के विद्यार्थी सप्ताह में एक या दो दिनों हेतु स्कूलों में आ रहे हैं किंतु संख्या कम है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे पालकों की लिखित सहमति से अधिक से अधिक संख्या में स्कूल आएं। स्कूलों एवं कालेजों के समस्त स्टाफ का टीकाकरण हो चुका है। फिर भी स्कूल कॅरोना के विरुद्ध समस्त अन्य सावधानियां बरत रहे हैं। उन्होंने आशा प्रकट की कि शीघ्र ही देश इस महामारी से उबरेगा और सभी कक्षाएं लगने लगेंगीं।
संस्था के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में ध्वजारोहण करते हुए और सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए मुख्य अतिथि कर्नल पारवानी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर देश एवं अपने प्रदेश के उन वीर सपूतों को याद करना और उन्हें श्रद्धांजलि देना हर नागरिक का कर्तव्य है जिन्होंने देश की रक्षा करने में अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने मेजर ध्यानचंद के जीवन एवं उनकी उपलब्धियों का वर्णन करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा राजीव गाँधी खेल रत्न अवॉर्ड का नाम मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड करना अपने आप में एक अभूतपूर्व घटना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक की सोच होनी चाहिए कि हम देश के लिए ऐसा योगदान दें कि देश का उत्थान हो। प्रत्येक विद्यार्थी देश हित में समर्पित एक सैनिक है यदि वह देश के प्रति समर्पणए आपसी सहयोगए विनम्रता एवं उच्च मानवीय मूल्यों से युक्त जीवन जीते हुए अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहता है। इसी के साथ उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने हेतु व्यायाम एवं योग को जीवन का सूत्र बनाने की प्रेरणा देते हुए कहा कि स्वस्थ नागरिक ही देश की सम्पति होता है एवं देश के विकास में अमूल्य योगदान देता है। उन्होंने समस्त संस्थाओं द्वारा संचालित ऑनलाइन कक्षाओंए वर्तमान में चल रही ऑनलाइन परीक्षाओं और वेबिनारों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन्ही सद्प्रयासों से विद्यार्थियों की पढ़ाई अच्छी तरह चल रही है। इस हेतु समस्त शिक्षकगण बधाई के पात्र हैं।
0 Comments:
Post a Comment