728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- राजपाल मंगू भाई पटेल पहुंचे भोपाल के सुदर्शन चक्र कोर सूर्यदर्शन चक्र कोर 18 का आजादी का अमृत महोत्सव शूरवीरों और वीरता पुरस्कार विजेताओं का सम्मान समारोह।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :-  राजपाल मंगू भाई पटेल पहुंचे भोपाल के सुदर्शन चक्र कोर सूर्यदर्शन चक्र कोर 18 का आजादी का अमृत महोत्सव शूरवीरों और वीरता पुरस्कार विजेताओं का सम्मान समारोह


 राज्यपाल  मंगूभाई पटेल हुए कार्यक्रम में शामिल  सुदर्शन चक्र कोर 18 अगस्त 2021 को "आजादी का अमृत महोत्सव"

के अंतर्गत देश के शूरवीरों और वीरता पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है।
सुदर्शन चक्र कोर ने "आजादी का अमृत महोत्सव" के अंतर्गत एक अभिनंदन और सम्मान समारोह का आयोजन भोपाल में किया ।  इस समारोह में देश के शूरवीरों और वीरता पुरस्कार विजेता सैनिकों को मध्य प्रदेश के  माननीय राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने अपने कर कमलों से सम्मानित किया । समारोह भोपाल स्थित सुदर्शन चक्र कोर के पांचजन्य सभागार में आयोजित किया गया था । इस भव्य कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ की गई और सर्वप्रथम लेफ़्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, सुदर्शन चक्र कोर ने मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल श्री मांगूभाई पटेल का स्वागत किया और आज़ के कार्यक्रम की उद्घोषणा की । तत्पश्चात 03 भूतपूर्व और 08 कार्यारत सैनिकों, जिन्हे देश ने उनके बलिदान और शूरवीरता के लिया वीरता पदक दिया है, उन्हे पुरस्कार देकर उनका धन्यवाद दिया गया ।सम्मान समारोह कार्यक्रम के बाद माननीय राज्यपाल ने उपस्थित लोगो को संबोधित किया और देश के महान इतिहास और शूरवीरों के पराक्रम के बारे में चर्चा की । उन्होंने देश निर्माण और आपदा बचाव कार्यों में देश की सेना की भूमिका की भी प्रशंसा की । कार्यक्रम के अंत में मेजर जनरल वी.के. त्रिपाठी, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, पश्चिम मध्य प्रदेश सब एरिया ने मुख्य अतिथि महोदय, वीरता पुरस्कार विजेता और उपस्थित अन्य सभी लोगों का धन्यवाद दिया और राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया गया ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- राजपाल मंगू भाई पटेल पहुंचे भोपाल के सुदर्शन चक्र कोर सूर्यदर्शन चक्र कोर 18 का आजादी का अमृत महोत्सव शूरवीरों और वीरता पुरस्कार विजेताओं का सम्मान समारोह। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com