AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- गांव की बच्चियाँ भी अब किसी से कम नहीं युवा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया
भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में आज युवा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया यह दौड़ फंदा से प्रारंभ होकर दिशा दीप पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल खजूरी सड़क के प्रांगण पर समाप्त हुई , इस युवा मैराथन दौड़ में लगभग आसपास के 400 युवाओं के साथ तीन बालिकाओं ने भी भाग लिया। ये तीनो बालिकाएं सोनाली मोरे ,तनु सेन सपना मालवीय दिशा दीप पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल की छात्राएं है मैराथन दौड़ के समापन पर क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा जी ने विजेताओं को पुरुस्कार दिए ।
इस मैराथन दौड़ में सम्मलित तीनों लड़कियों को विधायक जी ने सम्मानित कर मेडल प्रदान किए। तीनो बालिकाओं को विद्यालय परिवार ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी
0 Comments:
Post a Comment