AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- भोपाल ASP दिनेश कौशल को म.प्र. शासन द्वारा “कर्मवीर योद्धा पदक” से किया सम्मानित
कोरोना से लड़ाई में फ्रंटलाइन वॉरियर्स की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही है. कोरोना वॉरियर्स ने अपनी जान की परवाह किए बिना आगे आकर कोरोना के खिलाफ चल रहे अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया. उनके इस प्रयास को मध्य प्रदेश का गृह विभाग सम्मानित करने जा रहा है.
गृह विभाग उन सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को ‘कर्मवीर योद्धा पदक’ से नवाजेगा जिन्होंने कोरोना काल में बिना अपनी जान की परवाह किए योगदान दिया. इस सबंध में मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग ने पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय भोपाल और होमगार्ड महानिदेशक को पत्र जारी कर दिया है.
जब भी कोरोना का जिक्र होगा तो हमारे पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का जिक्र जरूर होगा. हम घरों में थे वह सड़कों पर थे. जब हम अपने परिजनों से मिलने से कतरा रहे थे तो हमारे स्वास्थ्यकर्मी निसंकोच उनके उपचार में लगे हुए
इसी तारतम्य में भोपाल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ‘कर्मवीर योद्धा पदक को इसी महीने सम्मानित किया जाएगा.
0 Comments:
Post a Comment