MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- सिंधू स्मृति दिवस’’ पर चालीहा साहब के उपलक्ष्य में ‘‘महाआरती’’ का भव्य एवं युवा विभाजन की पीड़ा बुजुर्गो से जाने-सबनानी
भगवान झूलेलाल चालीहा साहब समिति, संत हिरदाराम नगर द्वारा आयोजित ‘‘सिंधू स्मृति दिवस’’ पर चालीहा साहब के उपलक्ष्य में ‘‘महाआरती’’ का भव्य एवं गरिमामय आयोजन न्यू बी-10 स्थित चालीहा साहब मंदिर प्रागण मंें किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव भगवानदास सबनानी ने कहा कि ‘‘सिंधू स्मृति दिवस’’ को अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभाजन की पीड़ा झेलने वाले भारत के लिये 14 अगस्त विभीषिका स्मृति दिवस घोषित करने से यह महत्वपूर्ण दिन प्रतिवर्ष गरिमा के साथ मनाया जायेगा । विभाजन की पीड़ा कभी भुला नहीं सकते । विभाजन की युवा पीढ़ी बुजुर्गो से जाने कि कितने सारे कष्टों एवं समस्याओं को झेलते हुये भारत को सशक्त बनाने में तन, मन, धन से समर्पित सेवायें दे रहे हैं । सबनानी ने महाआरती करते हुये, अखण्ड ज्योति एवं भगवान झूलेलाल के चरणों में नमन कर बताया कि सिंधू सभ्यता, संस्कृति एवं मातृभाषा के संवर्धन हेतु हमेशा ईष्टदेव भगवान झूलेलाल को प्रेरणा स्वरूप याद किया करें । उन्हांेंने उपवासधारियों को बधाई देते हुये मंदिर समिति के प्रमुख साबू रीझवानी की प्रशंसा की कि 33 वर्षो से उपवास धारण कर ईष्टदेव की प्रेरणा जागृत करते आ रहे हैं । समिति के मुख्य संरक्षक साबू रीझवानी ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में बताया कि भगवानदास सबनानी को उच्च पद प्राप्त होने में भगवान झूलेलाल के गुणों पर चलकर ईमानदारी के साथ कर्तव्यनिष्ठ होकर उल्लेखनीय कार्य करना बताया । कार्यक्रम अध्यक्ष दतिया से पधारे समर्पित समाजसेवी राजकुमार कुकरेजा, विशिष्ट अतिथि अर्जुनदास देवनानी तथा सिंधी काउंसिल आॅफ इंडिया, संत नगर इकाई के अध्यक्ष राजेश बेलानी ने समिति के समस्त पदाधिकारियों, उपवासधारियों तथा झूलेलाल के परम भक्तों को दिल की गहराईयों से बधाई दी । इस अवसर पर आस्था ज्वेलर्स की ओर से महाआरती में सुंदर आरती सजाने वाले श्रीमती प्राची रीझवानी, जिया लालवानी तथा श्रीमती कविता मूलानी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार के साथ विशेष प्रोत्साहन पुरूस्कार, साबू रीझवानी को भगवान झूलेलाल की प्रतिमा देकर शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया।
निर्णायक मण्डल में, शिक्षाविद विष्णु गेहानी, थोक वस्त्र व्यवसाय संघ के पूर्व अध्यक्ष मूलचंद वीधानी तथा समाजसेवी मंघाराम मंघवानी शामिल थे । वीधानी जी ने प्रतियोगिता में सम्मिलित सजाई हुई समस्त आरतियों को सराहा । फलस्वरूप अपनी ओर से सभी आरती सजाने वालों को पुरूस्कृत किया । वहीं भगवन झूलेलाल की सुंदर मूर्ति बनाने वाले प्राथमिक से लेकर हायर सेकेण्ड्री स्कूल तक के 9 सफल प्रतियोगिताओं को पुरूस्कृत किया गया । जिसमें जन्नम वाधवानी, प्राची नागदेव, चारू गुलानी, आदि सम्मिलित हैं । वहीं समिति के महिला विंग की चेयरमेन प्राचार्या किरण वाधवानी ने भी कड़ी मेहनत कर भगवान झूलेलाल की सुंदर मूर्ति बनाने वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया । इसके साथ समिति के सलाहाकार जगदीश लालवानी ने अपनी ओर से सुन्दर तीन पुरूस्कार, महाआरती सजाने वालों को लाटरी के माध्यम से देकर सम्मानित किया गया । इतने सारे पुरूस्कार तथा गरिमामय आयोजन को श्रोताओं ने यादगार बना दिया । मुख्य अतिथि का स्वागत सम्मान करने वालों में साबू रीझवानी, प्राचार्य किरण वाधवानी, राजेश बेलानी, गुलाब जेठानी, नंद दादलानी, नारी तनवानी, माधवदास पारदासानी, कन्हैयालाल मूलानी, श्रीमती आरती केवलानी, श्रीमती नैना वाधवानी आदि सम्मिलित थे । इस अवसर पर मूलचन्द वीधानी, कन्हैयालाल इसरानी, दिनेश वाधवानी को समिति के अध्यक्ष चन्द्रभान रीझवानी ने शाल श्रीफल से सम्मानित किया । प्रांगण में माता भक्त चन्द्रभान रीझवानी, चुन्नीलाल बेलानी, ओमप्रकाश के मधुर गीतों ने जहां समा बांधा वहीं श्रोताओं को खूब नाचने को मजबूर किया । इस अवसर पर नवनियुक्त भारतीय सिंधू सभा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री नानक दादलानी, लक्ष्मण बेलानी, प्रेम पठानी, जानकीलाल भारानी, किशोर मूलानी, मुरली गुरबानी, विष्णु नाथानी, कु0 प्रियंका रीझवानी, सोनी वाधवानी, नथुरमल पेसवानी, हीरानंद आसवानी आदि अनेक श्रद्धालू उपस्थित थे ।
भवदीय
0 Comments:
Post a Comment