AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- पार्थिक शिवलिंग बनाकर महिलाओं द्वारा एकादशी के शुभ मुहूर्त में 11000 शिवलिंग बनाकर भगवान शिव का अभिषेक किया गया।
संत हिरदाराम नगर - ग्राम नई बस्ती स्थित शिव भोले नाथ मंदिर प्रांगण में पार्थिक शिवलिंग बनाकर महिलाओं द्वारा एकादशी के शुभ मुहूर्त में 11000 शिवलिंग बनाकर भगवान शिव का अभिषेक किया गया।
पंडित आचार्य बृजेश भार्गव द्वारा विधि-विधान द्वारा पूजन किया गया। सावन मास के माह में जो भी भगवान शिव की पूजा करता है उसकी मनोकामना पूरी होती है भगवान शिव का आशीर्वाद उनके परिवार पर बना रहता है। भगवान का पूजन बड़े ही प्रेम और श्रद्धा से करने पर मंगल कार्य एवं पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है और वैवाहिक जीवन में सुख संपत्ति एवं भगवान शिव का आशीर्वाद से सब कार्य पूर्ण होते हैं इसलिए सावन मास के महीने में भगवान शिव का अभिषेक करने का सौभाग्य हर मनुष्य को मिलता है। आचार्य प्रमोद चौबे ने बताया कि भगवान की पूजन की सामग्री बेलपत्र कुमकुम धूप अगरबत्ती दूध दही पंचानन शुद्ध जल चंदन आदि सामग्री पूजन के लिए महत्वपूर्ण होती है नई बस्ती स्थित शिव भोले नाथ मंदिर पर पूजन अर्चना करने पहुंची।
0 Comments:
Post a Comment