MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- प्राचीन मंदिर का रास्ता एयरपोर्ट द्वारा रोके जाने पर संत गोरक्षा उत्थान समिति द्वारा कड़ी धूप में बैठकर दिया गया धरना
प्राचीन मंदिर का रास्ता एयरपोर्ट द्वारा रोके जाने पर संत गोरक्षा उत्थान समिति द्वारा कड़ी धूप में बैठकर दिया गया धरना गौ-रक्षा उत्थान समिति के उपाध्यक्ष रवि पटेरिया के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्रित होकर धरने पर बैठ गए गोरक्षा उत्थान समिति प्रदेश के उपाध्यक्ष रवि पटेरिया का कहना है
कि यहां के स्थानीय नागरिकों के मुताबिक यह स्थान बहुत पुराना स्थान है यहां पर विभिन्न समाजों की कुल देवताओं की पूजन होती है और भोपाल से ही नहीं मध्य प्रदेश के अनेकों गांव व शहरों से लोग यहां पर देवी देवताओं की पूजन करने आते हैं ऐसे में हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाना और हिंदुओं की भावना को भड़काना उचित नहीं है इस बात की जानकारी एयरपोर्ट डायरेक्टर को भी दी गई और उन से निवेदन आग्रह किया गया की मंदिर तक पहुंचने के लिए 10 फुट का मार्ग दे दिया जाए पर उन्होंने रास्ता देने से इनकार कर दिया यहीं पर वही के स्थानीय नागरिक राजेश शर्मा व अन्य लोगों द्वारा एयरपोर्ट डायरेक्टर के ऊपर एयरपोर्ट के चारों तरफ बाउंड्री वाल को लेकर पैसा लेकर कई लोगों की जगह बापला छोड़ने का आरोप भी लगाया गया स्थानीय नागरिकों का कहना था की एयरपोर्ट मैनेजर द्वारा जिन्होंने उनको पैसे वापस लौट दिए उन्होंने उनकी जगह को मुक्त कर दिया हुआ छोड़ दिया बाउंड्री को किसी और तरफ से मोड़ दिया है धरना प्रदर्शन में सैकड़ों नागरिक मौजूद रहे पंडित रवि पटेरिया ने बताया कि अगर हमारी मान को नहीं माना गया मंदिर के लिए रास्ता नहीं दिया गया तो समिति के प्रदेश अध्यक्ष राधे महाराज से अनुमति लेकर पूरे प्रदेश भर में एयरपोर्ट अथॉरिटी मैनेजर के खिलाफ धरना प्रदर्शन वह आंदोलन उग्र रूप से किए जाएंगे।
0 Comments:
Post a Comment