विनोद मिश्रा-9584667429
छतरपुर :- छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने लगाया खेलग्राम में जनता दरबार
क्षेत्र के विकास के साथ-साथ जनता की समस्या सुनने और निराकरण करने में नील के पत्थर साबित हो रहे छतरपुर विधायक--छतरपुर विधायक ने सप्ताह में जनता दरबार लगाने का निर्णय लिया था जिस पर वह खरे उतर रहे हैं, लगातार विधानसभा क्षेत्र की जनता अपनी समस्याओं को लेकर उनके कार्यालय खेल ग्राम में उपस्थित हो रही है तो वहीं कई कई समस्याओं का निराकरण तुरंत ही करा रहे हैं एवं समस्या संबंधित विभाग से बात कर कर समस्याओं का निराकरण भी करा रहे हैं, पूर्व में कई जनता दरबार उन्होंने अपने कार्यालय में लगाए तो वही उस जनता दरबार में पूर्व मंडी अध्यक्ष डीलमणि सिंह बब्बू राजा भी उपस्थित रहे, जिन्होंने भी कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराया, छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी का कहना है कि विधानसभा क्षेत्र की समस्या मेरी समस्या में हर संभवत निराकरण कराने का प्रयास करूंगा और क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने में कोई भी कसर नहीं छोडूंगा लगातार विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामीण क्षेत्रों में उनके द्वारा विकास के क्षेत्र में कई उपलब्धियां दी है तो वही क्षेत्र की जनता के लिए वह पूर्व से ही तन मन धन से समर्पित रहकर जनता की सेवा कर रहे हैं।।
पत्रकार/छतरपुर म.प्र
विनोद मिश्रा-9584667429
0 Comments:
Post a Comment