728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- विधानसभा के मुबारकपुर चौराहे से गड्ढा कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- विधानसभा के मुबारकपुर चौराहे से गड्ढा कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।


भोपाल नेशनल हाईवे पर किया प्रदर्शन कांग्रेसी नेता राजेंद्र मंडलोई द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन एनएच सड़क पर हो रहे बड़े-बड़े गड्ढे को लेकर किया। प्रदर्शन मुबारकपुर जोड़ के पास बनाए गए फ्लाईओवर के सर्विस रोड पर गड्ढे हो रहे । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र मंडलोई के नेतृत्व में आज बैरसिया विधानसभा के मुबारकपुर चौराहे से गड्ढा कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया राजेंद्र मंडलोई ने बताया कि भोपाल क्षेत्र में सड़कों की स्थिति दयनीय है भाजपा की अंधी बहरी सरकार गूंगी नहीं कहेंगे क्योंकि यह भाजपा की सरकार उनके सांसद उनके विधायक को जब आमजन समस्याओं से अवगत कराते हैं तो यह सुनना और देखना पसंद नहीं करते और यह बेशर्म हर समस्या के लिए


कांग्रेस को दोष देते हैं जैसा कि आपने पिछले समय देखा महंगाई के लिए विश्वास सारंग हो या बाढ़ की समस्या के लिए रामेश्वर शर्मा का बयान आपने देखा होगा इस बेशर्म सरकार और बेशर्म जनप्रतिनिधियों से आशा और उम्मीद कम है क्योंकि इन्हीं लोगों ने रोड के ठेकों ठेकेदारों से एक मोटी रकम प्राप्त की है इसीलिए सड़कों की आज की स्थिति बन गई हम कांग्रेस जन इस अंधी और बहरी सरकार को जगाने के लिए भोपाल क्षेत्र में जगह जगह गड्ढा कूद प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे जिसकी शुरुआत आज हम लोगों ने मुबारकपुर चौराहे से की है गड्ढा कूद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नीरज सिंह मीणा ने प्राप्त किया कार्यक्रम में सरपंच संघ के अध्यक्ष योगेश मंडलोई बैरसिया विधानसभा के युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष आकाश जागीरदार विनोद राजपूत दीपक राजपूत यासिर खान नीरज सिंह मीणा सचिन मेवाड़ा सहित कई युवा उपस्थित थे। योगेश मंडलोई जिला अध्यक्ष सरपंच संघ भोपाल, मोहित राजपूत,  आकाश जागीरदार उपाध्यक्ष युवक कांग्रेस बैरसिया  , विनोद राजपूत, नीरज मीणा, सचिन मेवाड़ा, संदीप विश्वकर्मा

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- विधानसभा के मुबारकपुर चौराहे से गड्ढा कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com