728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- देश का युवा खेले कूदे देश का नाम रोशन करे, यही सपना है मोदी -शिवराज का - रामेश्वर शर्मा

MANOJ SHARMA MO-8109307435 

संत हिरदाराम नगर :- देश का युवा खेले कूदे देश का नाम रोशन करे, यही सपना है मोदी -शिवराज का - रामेश्वर शर्मा 


युवा मोर्चा भोपाल ग्रामीण ने मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव, मैराथन दौड़ में फंदा से खजूरी तक दौड़े सेकड़ौ युवा रोहित माहेश्वरी ने जीती युवा मैराथन दौड़, विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया सम्मानि देश का युवा खूब खेले आगे बढ़े वह विश्व पटल पर देश का नाम रोशन करे यह सपना भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का है यही सपना प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का है ।


आज़ादी के 75 वर्ष होने पर हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे है । लाखों देश भक्तों की कुर्बानी के बाद हमे यह महोत्सव मनाने का अवसर मिला है । भारत माँ के मान सम्मान, देश की एकता अखण्डता को बनाएं रखने में सभी देश वासियों का सहयोग बहुत जरूरी है । स्वर्णिम भविष्य के लिए हमे हमारे अतीत को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए । हमे इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमे यह आज़ादी किन बलिदानो के बाद मिली है । देश की सुरक्षा के लिए विषम परिस्थितियों में सीमा पर खड़े सैनिक हमारे लिए सदैव वंदनीय है सीमा पर खड़ा सैनिक अपने परिवार को छोड़कर भारत माता की सेवा में 24 घंटे सीमा पर खड़ा है । जो लोग सेना पर सवाल खड़ा करते है उन्हें हमे जवाब देना चाहिए । यह बात हुज़ूर विधानसभा से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने अमृत महोत्सव के तारतम्य में जिला अध्यक्ष प्रमोद राजपूत भारतीय जनता युवा मोर्चा भोपाल ग्रामीण द्वारा आयोजित युवा मैराथन दौड़ में शामिल हुए युवा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कही । महाराणा प्रताप चौराहा फंदा से खजूरी तक  5 किलोमीटर मैराथन में सेकड़ौ युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा ग्रामीण केदार मंडलोई, मंडल अध्यक्ष फंदा धर्मेंद्र मेवाड़ा, दिनेश खंडेलवाल, सत्यनारायण शर्मा, शिव मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे । 



रोहित माहेश्वरी ने जीती युवा मैराथन दौड़, विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया सम्मानित


बुधवार को फंदा से खजूरी तक हुई युवा मैराथन दौड़ में प्रतिभागी रोहित माहेश्वरी ने बाजी मारी वह मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान पर आए श्री रोहित माहेश्वरी को विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा 5 हज़ार रुपए के नगद इनाम एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । 

वही मैराथन दौड़ में दूसरे स्थान पर मुकेश सिसोदिया और तीसरे स्थान पर राम बारेला को भी विधायक रामेश्वर शर्मा ने नगद राशि के साथ सम्मानित किया ।




हर वर्ष होगी युवा मैराथन, 11 हज़ार होगा ईनाम खेल विभाग का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा - रामेश्वर शर्मा 


आज़ादी का अमृत महोत्सव के तारतम्य में आयोजित युवा मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में शामिल हुए प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हर वर्ष इस युवा मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा । जिसका प्रथम पुरस्कार 11 हज़ार, द्वितीय पुरुस्कार 51 सौ, तृतीय पुरुस्कार 21 सौ रुपए दिया जायेगा साथ ही प्रतिभागियों को खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रमोद राजपूत को सफल आयोजन की दी बधाई युवा मोर्चा भोपाल जिला ग्रामीण के तत्वाधान में आयोजित युवा मैराथन दौड़ के सफल आयोजन के लिए विधायक रामेश्वर शर्मा ने युवा मोर्चा भोपाल के जिला अध्यक्ष प्रमोद राजपूत एवं पूरी टीम को बधाई दी । ज्ञात हो कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आयोजन को सफल बनाने के लिए बहुत परिश्रम किया ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- देश का युवा खेले कूदे देश का नाम रोशन करे, यही सपना है मोदी -शिवराज का - रामेश्वर शर्मा Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com