AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भारतीय जनता पार्टी संत नगर मण्डल द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा वंदन कार्यक्रम किया गया
संत नगर - मण्डल अध्यक्ष कमल वीधानी के नेतृत्व में अटल बिहारी चैक चंचल चैराहा पर झंडा वंदन कार्यक्रम हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि माननीय रामेश्वर शर्मा जी द्वारा झंडा वंदन किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि इस आजादी के लिए हजारो युवाओं ने अपना बलिदान दिया आज हम प्रण ले कि इस स्वतंत्रता को अक्षुण्ण रखने में अपना योगदान हमेशा देते रहेगे। इस अवसर पर सुशील वासवानी, राम बसंल, चंदू भैया, रमेश जनयानी, माखन राजपूत, राहुल राजपूत, किशन अच्छानी, सूरज यादव, बबलू चावला, लीला राजपूत, मनीष बागवानी, महेश खटवानी, शीला शामनानी, पप्पू राठौर, सुमित आहूजा, उमेश नागर, हर्षित दुबे, भारती मूलचंदानी, सीमा लालवानी, लवीन मनसुखानी, नीलेश हिंगोरानी, ललित रायचंदानी, ओ.पी सिंगरोली, नरेन्द्र लालवानी, राजेश पेसवानी, बिहारीलाल सराफ, राजू खूबचंदानी, सतीश टहलयानी, नरेन्द्र मिश्र, संतोष नाथ, नीरज नाथ, गुलाब जेठानी, वृन्दावन गर्ग, हेतराम, प्रकाश ढाबी, शंकर मेघानी, हितेश् लालवानी, सोहेल खान, जितेन्द्र राठौर, राजेश लालवानी, मुस्कान हीरांनदानी, विक्की बांगरे, मनोज शेरबग्गज, बाबू भाई, सनी गिदवानी, पदम मेवाडा, गौरव सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
0 Comments:
Post a Comment