MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- इंदौर पिटाई कांड में ओबेसी की ट्विटर एंट्री, रामेश्वर शर्मा ने लिया आड़े हाथ बोले
थाना घेरना, धार्मिक नारे लगाना हमे भी आता है मुस्लिम तुष्टिकरण की दुकान ओर कही लगाओ ओबेसी, यहाँ दिग्विजय सिंह काफी है भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर रहे एवं हुजूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामेश्वर शर्मा ने ओवैसी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है । हिन्दूवादी नेता के रूप में अपनी अलग पहचान रखने वाले विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा की ओवैसी को मध्यप्रदेश में आने की कोई जरूरत नहीं है। मध्यप्रदेश में मुसलमानों को भड़काने के लिए मियां दिग्विजय सिंह ही काफी हैं।
श्री शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा की तीन- तीन आधार कार्ड वाला लफंगा तसलीम जो बेटी को छेड़ रहा है वो बेबस मुसलमान है और अफगानिस्तान के मुसलमान के साथ तालिबानी जो नंगापन कर रहे है, उनमें ओबेसी तुम्हे जिहाद दिखायी देता है । ओबैसी मियां ज्यादा मुसलमान मुसलमान करके मध्यप्रदेश में तनाव पैदा मतो करो। जिस लड़की को तसलीम ने छेड़ा वो हिन्दू परिवार की थी थाना घेरना, भीड़ इकट्ठा करना, धार्मिक नारे लगाना हमें भी आता है पर हम बाबा साहेब के बनाए संविधान पर भरोसा करते है, कानूनी प्रक्रिया से सबका हिसाब होगा । मुस्लिम तुष्टिकरण की दुकान कहीं और सजाओ यहां भड़काने के लिए मियां दिग्विजय सिंह काफी है ।
0 Comments:
Post a Comment