AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- कॉंग्रेसियों ने की प्रार्थना सभा संत हिरदाराम जी की कुटिया पर पहुंचकर की प्रार्थना विधायक रामेश्वर शर्मा को सद्बुद्धि के लिए।
द
विधायक की सदबुद्धी के लिये कांग्रेसियों ने की संत जी से प्रार्थन कांग्रेस नेता राजेन्द्र मण्डलोई के नेतृत्व में आज संत हिरदाराम नगर में संत जी की कुटिया पे विधायक रामेश्वर शर्मा की सदबुद्धी के लिये प्रार्थना की । मण्डलोई के अनुसार क्षेत्रीय विधायक जी सिविल अस्पताल कोविड सेन्टर स्थापित करने के लिऐ 4-5 महीने पहले घोषणा एवं कई दौरे अधिकारियों के साथ किये लेकिन आज तक कोई व्यवस्था नहीं हो पाई जिससे लोगों में तीसरी लहर का भय बना हुआ है कि हमारा भविष्य क्या होगा । प्रार्थना सभा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, पूर्व पार्षद अशोक मारण, वरिष्ठ कांग्रेस नेता तुलसी जोतवानी, प्रदेश सचिव लीलाधर पंवार, हुजूर विधानसभा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष दशरथ राजपूत, एनएसयूआई के अध्यक्ष हुजूर विधानसभा के सोहन मेवाड़ा, सोनू तोमर, सुरेश वासवानी, राहुल राजपूत, जिला महासचिव युवक कांग्रेस तेजासिंह सोठी, सुरेश सिंगरोली, सतीश यादव, अजीत फुलवानी, राजेश लीलानी, विष्णु मारण, नरेश राजपूत, संतोष बालचंदानी उपस्थित थे ।
।
0 Comments:
Post a Comment