728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- श्रावण मास के पावन पर्व पर सीआरबी गायत्री मंदिर मैं प्रथम दिवस 5 कन्याओं द्वारा सिर पर कलश रखकर कथा का शुभारंभ किया

MANOJ SHARMA MO-8109307435 

संत हिरदाराम नगर :- श्रावण मास के पावन पर्व पर सीआरबी गायत्री मंदिर मैं प्रथम दिवस 5 कन्याओं द्वारा सिर पर कलश रखकर कथा का शुभारंभ किया 


 श्रावण मास के पावन पर्व पर सीआरबी गायत्री मंदिर पर दिनांक 7 अगस्त से 13 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 2:00 से 5:00 तक कथा व्यास उज्जैन महाकाल चेतन स्वरूप मुखारविंद से कथा के प्रथम दिवस 5 कन्याओं द्वारा सिर पर कलश रखकर कथा का शुभारंभ किया कथा व्यास चैतन्य स्वरूप महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा पर प्रकाश डालते हुए यह कथा का वर्णन किया गया कोरोना काल में मृतक आत्मा शांति के लिए स्वर्गीय राकेश दुबे रवि परिहार प्रभात खरे मनोज सिंह इनके आत्मा शांति के लिए पूजन किया गया कथा व्यास का शुभारंभ गुफा मंदिर के नवनियुक्त महामंडलेश्वर श्री रामप्रवेश दास जी महाराज उज्जैन महाकाल के काशी दास जी महाराज गुफा मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष विमल दास जी महाराज कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा जी ने कथा का शुभारंभ किया पंडित रवि पटेरिया ने कहा बड़े गीत धर्म का आयोजन है जो कि आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है जन कल्याण के लिए एवं मोक्षदायिनी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाता है जिस में सम्मिलित हुए यजमान वासुदेव रामचंदानी रूप कुमार सोनी पवन सिंह धाकड़ भूपेंद्र सिंह गुर्जर जीतू कटारिया दयाराम मेहरा रामजी ठाकुर मोनू मालवीय मुस्कान हरचंदानी मेजर एचआर चौधरी रुचि खरे अंजना श्रीवास्तव मृदुला श्रीवास्तव चंदा लोधी कार्यक्रम के आचार्य पंडित गोविंद राम गर्ग पंडित संतोष शुक्ला आदि सम्मिलित हुए

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- श्रावण मास के पावन पर्व पर सीआरबी गायत्री मंदिर मैं प्रथम दिवस 5 कन्याओं द्वारा सिर पर कलश रखकर कथा का शुभारंभ किया Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com