AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- हनुमान मंदिर मौजा दादा दरबार मे सुंदर कांड एवं भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया
श्री हनुमान मंदिर मौजा दादा दरबार रेलवे क्रॉसिंग खजुरी ओवर ब्रिज बायपास कोलूखेड़ी भोपाल में आज सुंदर कांड एवं भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया इसमें मुख्य रूप से पहुंचे हीरो हिंदू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब भोले का दरबार सर्वप्रथम श्री हनुमान बाबा जी का माथा टेकर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं स्वामी श्री श्री 108 श्री महंत रामचरण त्यागी महाराज का भी आशीर्वाद लिया तत्पश्चात गुरुवर महात्मओ को भोजन भंडारा खिलाया वहां यजमानों में सुरेश अजवानी अनिल आसवानी कमल खिलरानी दौलतराम जगदीश राधे महाराज हीरो फैंस क्लब के महासचिव नानक दादलानी प्रभुदास मूलचंदानी माधव घनश्यानी नरेंद्र तेलियानी मीडिया प्रभारी अशोक तनवानी ललित अजीत आदि भक्त एवं श्रद्धालु लोग उपस्थित रहे
0 Comments:
Post a Comment