AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सिंध से आए विस्थापितों को शीघ्र नागरिकता......
आज संत नगर में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चार्टर्ड अकाउंटेंट बजरंग लाल बांगड़, क्षेत्रीय संगठन मंत्री जितेंद्र पवार एवं प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह द्वारा संत नगर के विशिष्ट समाजसेवियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक मोहन लालवानी के निवास पर ली जिसमें बांगड़ जी ने कहा कि सिंध से आए जिन हिंदू विस्थापितों को नागरिकता नहीं मिली है उनको शीघ्र ही दी जाएगी। हिंदू परिषद प्राथमिकता से इस कार्य को कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आपके संपर्क में यदि इस प्रकार के लोग हों तो आप हमें उसकी जानकारी दें। उन्होंने बताया कि अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद बहुत कम कीमत में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा परिसर बना रही है जिसका काम अंतिम चरणों में है। कोई भी संस्था अपने नाम से वहां पर एक कमरा बुक कर सकती हैं। बैठक में सर्वश्री कमल प्रेमचंदानी, मोहन लालवानी, बसंत चेलानी, कन्हैया इसरानी, रमेश लेखवानी, मोहन मनवानी, गुलाब जेठानी, सोनू रायचंदानी, मनीष जैन, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment