AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- यूके व जर्मनी की यात्रा के लिये प्रस्थान करने स्टेट हैंगर पर उनसे मिलकर उन्हें सफल यात्रा की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मध्यप्रदेश में निवेश हेतु यूके व जर्मनी की यात्रा के लिये प्रस्थान करने से पूर्व आज भोपाल स्टेट हैंगर पर उनसे मिलकर उन्हें सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी आपकी यह यात्रा मंगलमय हो तथा विकसित मध्यप्रदेश' की विकास गाथा में नये स्वर्णिम अध्याय जोड़े, यही मंगलकामना हम करते हे मध्यप्रदेश की उन्नति के शुभ संकल्पों की 6 दिवसीय विदेश यात्रा के लिय शुभकामनाएँ दी हिंदू सम्राट भाजपा नेता हीरो हिंदू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब भोले का दरबार साथ हीरो फैंस क्लब के महासचिव नानक दादलानी प्रभुदास मूलचंदानी माधव घनश्यानी नरेंद्र तेलियानी मीडिया प्रभारी अशोक तनवानी ललित अजीत आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे
0 Comments:
Post a Comment