728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- साथु वासवानी स्वशासी महाविद्यालय परिसर में लेखापाल शेवक आहूजा 36 वर्ष की सेवा पूर्ण करके सेवानिवृत्त हुए

AJAY CHOUKSEY M 9893323269

संत हिरदाराम नगर :- साथु वासवानी स्वशासी महाविद्यालय परिसर में लेखापाल शेवक आहूजा 36 वर्ष की सेवा पूर्ण करके सेवानिवृत्त हुए 

शेवकआहूजाजी हुए सेवानिवृत्त"आज दिनांक 30/11/20240(शनिवार) साथु वासवानी स्वशासी महाविद्यालय परिसर में लेखापाल शेवक आहूजा 62 वर्ष की आयु में 36 वर्ष की सेवा पूर्ण करके सेवानिवृत्त हुए । महाविद्यालय सभागृह में इनकी सेवानिवृत्ति का विदाई समारोह आयोजित किया गया। महाविद्यालय परिवार की ओर से शेवक आहूजा को स्मृति चिन्ह देकर, शाल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर साधु वासवानी एज्युकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष दयालदास डेटानी , महाविद्यालय प्राचार्य डॉ०ऐ.सिंह, डायरेक्टर डॉ०डीदुबेसरजी, डॉ०सुमन मलिक , वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ०बी.डी.पाडेयजी एवं कार्यालय अधीक्षक भावनदास बेलानी ने, शेवक आहूजा द्वारा महाविद्यालय व स्टाफ के लिए पूरे सेवा काल में किए गए कार्यों को याद करते हुए सराहा । सभागृह में उपस्थित महाविद्यालय के सभी सदस्यों ने आहूजा जी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए, ईश्वर से इनके उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की । शेवक आहूजा  द्वारा इस सम्मान के लिए महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का आभार माना। विदाई की इस घड़ी में  शेवक आहूजा के महाविद्यालय से घर जाते समय, साधु वासवानी परिवार के सभी सदस्यों के आंखों में आसूं भर आए।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- साथु वासवानी स्वशासी महाविद्यालय परिसर में लेखापाल शेवक आहूजा 36 वर्ष की सेवा पूर्ण करके सेवानिवृत्त हुए Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com