AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- माता-पिता की सेवा से सब तीर्थ का फल मिलता है - मुकेश महाराज..... सिंधी कम्युनिटी हॉल प्रभु नगर ईदगाह हिल्स में चल रही शिव महापुराण कथा के दूसरे दिवस पर कथावाचक मुकेश महाराज ने कहा की माता-पिता की सेवा करने से समस्त तीर्थो का फल होता है ही प्राप्त हो जाता है कोई भी दान पुण्य अथवा कथा माता-पिता की सेवा से बढ़कर नहीं है यदि माता-पिता की सेवा त्याग कर कथा में आना पड़े तो ऐसी कथा का त्याग करना चाहिए लेकिन कभी भी अपने वृद्ध माता-पिता की सेवा का त्याग नहीं करना चाहिए जिसने माता-पिता को प्रधानता दी है वह जीवन में हमेशा सबसे आगे ही रहता है जिस प्रकार गणेश जी ने माता-पिता को प्रधानता देकर उनकी परिक्रमा करके और प्रथम पूज्य होने का वरदान पा लिया इस प्रकार संतान को भी सबसे पहले अपने माता-पिता की आज्ञा और उनकी सेवा में रहना चाहिए जिससे संसार में सारे पद प्रतिष्ठा उनके आशीर्वाद से स्वत ही प्राप्त हो जाते हैं श्री शिव महापुराण की कथा के द्वितीय दिवस पर काफी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे जिनमे मुख्य रूप से में कथा आयोजक राजेश सनमुखानी पूजा सनमुखानी, मोहित सनमुखानी रीत सनमुखानी मनीष गंगवानी भूवी गंगवानी भूमिका शर्मा मोहन वाधवानी राधिका वाधवानीपवन वाधवानी मति उषा वाधवानी दिलीप वासवानी भाजपा नेता हिंदू ह्रदय सम्राट हीरो हिंदू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब भोले का दरबार भाजपा नेता महेश खटवानी, संध्या प्रधान सीमा लालवानी हीरो फैंस क्लब के महासचिव नानक दादलानी, रामचंद सबनानी, प्रभुदास मूलचंदानी, मीडिया प्रभारी अशोक तनवानी प्रकाश मीणा मधु घनश्यानी प्रवीण होतवनी आदि भक्त जन शामिल हुए
0 Comments:
Post a Comment