AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल का द्वि-दिवसीय वार्षिक उत्सव 'मंथन’ संस्कृति और कला के रंगारंग संगम के साथ संपन्न...
भावी पीढ़ी और राष्ट्र निर्माण में महिलाओं का महती योगदान: राजीव वर्मा संत हिरदाराम नगर, भोपाल स्थित नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल (NHLPS) का द्वि-दिवसीय वार्षिक उत्सव ‘मंथन’ का समापन 24 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य रूप से हुआ।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और कला के शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को बेहद प्रभावित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत रीति से अतिथियों के स्वागत, दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती, माँ भारती व संत हिरदाराम साहिब जी की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता एवं रंगकर्मी राजीव वर्मा उपस्थित थे। आपने अपने उद्बोधन में विद्यालय परिवार को वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं, किंतु परिवार को संवारने तथा सुदृढ़ एवं शिक्षित बनाने में उनका
विशेष तौर पर अतुलनीय योगदान होता है। बच्चियां अपने इस नैसर्गिक गुण को न खोए एवं अपनी अति-आवश्यक भूमिका को भली-भांति निभाएं।इस अवसर पर श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने अपने आशीर्वचनों में कहा कि संत जी के ध्येय के अनुरूप स्थापित विद्यालय में बिटियाएं अध्ययन, खेल एवं संस्कार पाकर जीवन में आगे बढ़ें।आपने कहा कि बच्चे अपने माता-पिता के आचरण से प्रभावित होते हैं, अतः अभिभावक अपने व्यवहार में नम्रता रखें।विद्यालय की प्राचार्य अमृता मोटवानी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय द्वारा की जा रही पहल, जैसे स्मार्ट क्लास और अटल टिंकरिंग लैब जैसी आधुनिक सुविधाओं से अवगत कराते हुए बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय के उत्कृष्ट परिणामों का उल्लेख किया।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में छात्राओं ने प्रार्थना नृत्य से शुरुआत करते हुए शास्त्रीय नृत्य, अंग्रेज़ी नाटक, कव्वाली, कथक और फ्लेमेंगो जैसे विविध प्रदर्शन प्रस्तुत किए। हिंदी नाटक "युग यात्रा: माधव से मानव तक" ने समाज को प्रेरणादायक संदेश दिया, जबकि मोबाइल के दुष्प्रभावों पर आधारित नृत्य-नाटिका ने जागरूकता फैलाने का काम किया। शास्त्रीय और पाश्चात्य संगीत का मेल कार्यक्रम का आकर्षण बना। संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और सभागृह तालियों की गूंज से भर उठा।समारोह में विशेष अतिथि राजीव वर्मा को संस्था की परंपरा अनुसार शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव 'मंथन' में विद्यालय की लगभग 550 छात्राओं ने भाग लेकर अपनी कलात्मकता का अद्वितीय प्रदर्शन किया।समारोह के अंत में उपप्राचार्य रेखा केवलानी ने उपस्थित अतिथियों, प्रतिभागियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्राओं दिव्या अटनेरिया, जाह्नवी गुरबाणी, नैना गोस्वामी, वैष्णवी साहू, दिशिता खियानी, आस्था सिंह, हर्षिता कृपलानी एवं हिमांशी शेवानी ने कुशलतापूर्वक किया।समारोह में शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊ, मुख्य अतिथि राजीव वर्मा,कर्नल एन पारवानी, हीरो ज्ञानचंदानी, सचिव घनश्याम बूलचंदानी, सहसचिव के. एल. रामनानी, सेवा सदन आई हॉस्पिटल के प्रबंधक ट्रस्टी ए सी साधवानी, जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारमानी, नवयुवक परिषद के महासचिव थावर वरलानी, समाजसेवी जगदीश खानचंदानी,एकेडमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी, प्राचार्य अमृता मोटवानी, उपप्राचार्य रेखा केवलानी, समेत बड़ी संख्या में अभिभावकगण एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं।कार्यक्रम 'मंथन' ने मनोरंजन के साथ-साथ प्रेरणा और जागरूकता का संदेश देकर अपनी सार्थकता को सिद्ध किया।
0 Comments:
Post a Comment