AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- राजा भोज हवाई अड्डा, भोपाल पर मुद्रा विनिमय काउंटर की शुरुआत....
राजा भोज हवाई अड्डा, भोपाल पर आज दिनांक 22 नवंबर 2024 को मुद्रा विनिमय काउंटरों का शुभारंभ श्री रामजी अवस्थी, विमानपत्तन निदेशक, भोपाल हवाई अड्डा द्वारा किया गया | कार्यक्रम में अतुल भनोत्रा, कमांडेंट, के.औ.सु.ब., भोपाल एवं भाविप्रा, भोपाल के अनेक अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित हुए | यह मुद्रा विनिमय काउंटर क्लब 7 हॉलीडेज़ द्वारा संचालित किया जाएगा | यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा लाइसेंस प्राप्त एक पूर्ण सक्षम मुद्रा विनिमय सेवा प्रदाता (FFMC) है, जो अगले तीन वर्षों तक भोपाल हवाई अड्डे पर अपनी सेवाएँ प्रदान करता रहेगाइससे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को और भी बेहतर, सुरक्षित और सुविधाजनक मुद्रा विनिमय सेवाएं प्राप्त होंगी।यह काउंटर दोनों, प्रस्थान और आगमन क्षेत्रों में स्थापित किए गए हैं। प्रस्थान क्षेत्र में बाहर जा रहे यात्रियों को विदेशी मुद्राओं के विनिमय का अंतिम अवसर मिलेगा, जबकि आगमन क्षेत्र में विदेशी यात्रियों को अपनी मुद्रा के विनिमय की पहली सुविधा मिलेगी। इन काउंटरों पर यात्रियों को प्रमुख मुद्राओं जैसे अमेरिकी डॉलर, यूरो, दिरहम, और थाई मुद्रा उपलब्ध होंगी। आने वाले समय में, प्रस्थान काउंटर पर अधिक अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए विदेशी मुद्राओं का भी विनिमय किया जाएगा।इस नए कदम से यात्रियों को यात्रा के दौरान मुद्रा के विनिमय में सुविधा होगी, और वे किसी भी समय अपनी यात्रा को और भी आरामदायक बना सकेंगे। इसके अतिरिक्त, आने वाले दिनों में मल्टी-करेन्सी प्रीपेड कार्ड्स और EDC (इलेक्ट्रॉनिक डेटा कैप्चर) मशीनों की सुविधा भी प्रारंभ की जाएंगी, जो यात्रियों के कार्ड आधारित लेन-देन को और भी आसान और तेज़ बनाएंगे।भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, राजा भोज हवाई अड्डा, भोपाल और उक्त एजेंसी के सहयोग से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर यात्री की यात्रा सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक हो। हम आशा करते हैं कि इस नई पहल से यात्री अनुभव में सुधार होगा और हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को एक समग्र और उत्कृष्ट सेवा का वातावरण मिलेगा।
0 Comments:
Post a Comment