AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- केंद्रीय जेल भोपाल मे दो कैदियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया
जेल अधीक्षक राकेश भांगरे का कहना है कि मानसिक रूप से कैदी पीड़ित है और उन्हें मानसिक वार्ड में ही रखा गया था सुबह बाथरूम मैं नहाने के लिए जब ले जाया जा रहा था तभी कैदी राजेश ने शाहिद पर हमला कर दिया था जिसके चलते उसके सिर पर चोट लग गयी थी ज्यादा खून बहने के कारण उसे हमीदिया अस्पताल भेजा गया थाना प्रभारी गांधी नगर केंद्रीय जेल में सुबह 7:30 दो कैदियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है वही गांधीनगर थाने में इसकी फिर दर्ज की गई है गांधीनगर थाना प्रभारी बताया कि दोनों कैदी सुबह बाथरूम के लिए जा रहे थे तभी राजेश ने हाथ में बंधी हथकड़ी से कैदी शाहिद पर हमला कर दिया इस कैदी सहित घायल हो गया और उसको तत्काल हमीदिया अस्पताल भेजा गया जेल प्रशासन द्वारा इसकी शिकायत गांधीनगर थाने में की गई
0 Comments:
Post a Comment