AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बुङाखेङा स्थिति हनुमान मंदिर के शेड का लोकार्पण किया पार्षद अशोक मारण ने....
वार्ड पांच में विकास कार्यों के श्रंखला में आज बुङाखेङा स्थिति हनुमान मंदिर पर शेड का लोकार्पण पार्षद अशोक मारण ने स्थानीय रहवासी की उपस्थिति में रिभिन काट कर किया इस अवसर पर पार्षद अशोक मारण ने कहा कि काफी लंबे समय से यह के रहवासियों की यह मांग थी की मंदिर के पास स्थित हाल एवं शेड का निर्माण हो आज हमने यहां पर शेड का निर्माण कर लोकार्पण कर यहां के रहवासियों को समर्पित किया है आने वाले समय में यहां पर स्थित हाल का कायाकल्प किया जाएगा ताकी यहां के रहवासियों को किसी भी प्रकार के आयोजनों के लिए सुविधा मिल सगे इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता त्रिलोक दीपानी राज मनवानी प्रवक्ता महेश गुरबानी मनोहर सिंह ठाकुर पुरषोत्तम हरचंदानी लीलाधर पवार सोनु तोमर मनोहर सतानी दिनेश विश्वकर्मा नरेन्द्र केवलानी कन्हैया लालवानी शम्मी गंगवानी महेश लालवानी विशणु मारण राजकुमार धानुक राधेश्याम लहरी अर्जुन कुशवाह अवधनारायण साहिल खान सहित बङी संख्या में स्थानीय रहवासी उपस्थित थे
0 Comments:
Post a Comment