AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- वार्ड पांच में पार्षद ने सीमेंट कांक्रीट रोड का किया भूमिपूजन....
वार्ड पांच में विकास कार्य की श्रंखला में आज वार्ड के पार्षद अशोक मारण ने जसलोक स्कूल के बगल वाली गली के रोड का सीमेंट कांक्रीट के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया साथ ही स्कूल मैदान पर टुटे हुए फर्ष के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल के बच्चों के साथ स्कूल के प्राचार्य रामकुमार मेनोत्ररा पूर्व पार्षद नंदलाल मनवानी प्रेस सम्पादक सतिश बतरा वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज मनवानी पुरषोत्तम हरचंदानी कांग्रेस प्रवक्ता महेश गुरबानी प्रकाश विधानी लाल मुरजानी दिनेश विश्वकर्मा जगदीश सांवले अनिल टेकचंदानी मनोहर सतानी शम्मी गंगवानी साहिल खान नरेन्द्र केवला ने विष्णुमारन सुरेश सिंगरौली।सहित बङी संख्या में स्थानीय रहवासी उपस्थित थे इस अवसर पर पार्षद अशोक मारण ने कहा स्कूल की बगल वाली गली के कारण यहां पर लगातार कीचङ बनी रहती और पानी भरा रहता था जिस कारण बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था साथ ही यहां पर बच्चों को खेल मैदान पर भी उबङ खाबङ फर्श होने के कारण परेशानियां थी जिसका भी इस सीमेंट कांक्रीट के साथ रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है मेरा निरंतर यही प्रयास है वार्ड में हर वह विकास कार्य होठ जिसकी आमज जन को ज़रुरत हैअशोक मारण
पार्षद
नगर निगम वार्ड पांच
0 Comments:
Post a Comment