AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :-संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में ऐस.एच.आईं.ऐम. हाट के माध्यम से दिवाली के त्यौहार की उमंग
संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में कल्चरल क्लब एवं एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट क्लब के द्वारा संयुक्त रूप से दिवाली फेस्ट एवं हाट बाजार का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य था मैनेजमेंट की छात्राओं में उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करना एवं अपनी संस्कृति से छात्राओं को जोड़ना।
हाट में छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स लगाए गए, जिसमें उन्होंने हाथ से बने दीए, त्योहारों के लिए सजावटी सामग्री के साथ साथ भारत के विविध प्रांतों के व्यंजनों को बखूबी सजाया गया एवं निर्णायकों से प्रशंसा प्राप्त की।
सभी स्टाल को पारंपरिक ढंग से सजाया गया और रंगोली, दीयों के साथ साथ फूलों की सजावट ने दीवाली के माहौल को और भी जीवंत बना दिया। पारम्परिक वेश भूषा में छात्राओं ने संस्कृतिक विरासत का परिचय दिया। छात्राओं ने लोक कला, संगीत और पारंपरिक उत्पादों के माध्यम से पर्व को रंगारंग रूप दिया। प्रत्येक स्टॉल में छात्राओं की मेहनत और रचनात्मकता को दर्शाया गया। संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी एवं डायरेक्टर डॉ. आशीष ठाकुर ने विभिन्न वर्गों में विजेताओं को पुरस्कृत किया।
0 Comments:
Post a Comment