AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बैरागढ़ भोपाल से बांके बिहारी वृंदावन धाम पहुंचकर निर्विघ्न राम भक्त हनुमान जी महाराज की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रार्थना की गई
संत महात्माओं को प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने के लिए प्रार्थना की कार्यक्रम के आचार्य अष्टादस पुराण प्रवक्ता यज्ञ आचार्य अनिल रूद्र महाराज का 30 नवंबर दिन शनिवार को संत हिरदाराम नगर नुक्कड़ वाली माता मंदिर पर आगमन होगा जिसमें प्राण प्रतिष्ठा की तारीख मुहूर्त निकाला जाएगा आचार्य पंडित रवि पटेरिया ने परम श्रद्धैय नारद भक्ति आश्रम वृंदावन धाम के महंत परम पूज्य विमल चेतन ब्रह्मचारी महाराज को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए प्रार्थना की साथ ही बानप्रस्थ राधा माधव सेवा संस्थान के प्रमुख एवं अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक आचार्य चतुर नारायण शास्त्री को भी प्राण प्रतिष्ठा आने के लिए निवेदन किया सम्मिलित हुए आचार्य पंडित राजेश शर्मा व सुनील विश्वकर्मा।
0 Comments:
Post a Comment