AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सिंधी सेंट्रल पंचायत मैं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन रखा गया...
जिसमें समाज के सभी नागरिक मौजूद है एवं समाज में अच्छा मैसेज जाए और समाज एकजुट रहे जय झूलेलाल सिंधी सेंट्रल पंचायत भोपाल द्वारा दीपावली मिलन समारोह का कार्यक्रम सिंधी कम्युनिटी हॉल प्रभु नगर नानक टेकरी में रखा गया जिसमें वृंदावन के मशहूर कोमल राधिका ग्रुप द्वारा रामलीला की प्रस्तुति दी गई जिसमें मुख्य रूप से दक्षिण पश्चिम विधायक भगवानदास सबनानी वरिष्ठ समाजसेवी सिंधी सेंटर पंचायत के सरंक्षक भगवानदेव ईसरानी अध्यक्ष किशोर तनवानी महासचिव हरीश नागदेव मुख्य मेहमान के रूप में हिंदू सम्राट हीरो हिंदू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब भोले का दरबार साथ हीरो फैंस क्लब के महासचिव नानक दादलानी मीडिया प्रभारी अशोक तनवानी शमी गंगवानी जी मधु घनशानी प्रभु दास मूलचंदानी ललित सबनानी रवि लालवानी अजीत ओम आसनानी नरेंद्र तहिलयानी राजकुमार दादवानी आदि शहर की गणमान्य लोग उपस्थित रहे
0 Comments:
Post a Comment