AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बड़े ही धूमधाम से गुरु नानक जयंती मनाई गई संतों की नगरी में.....
धन गुरु नानक गुरु नानक जयंती एवं कार्तिक मास के मुख्य अवसर पर सुखसागर उदासीन आश्रम बाबा रामदास उदासीन जी के दरबार में माथा टेकने व आशीर्वाद लेने पहुंचे हिंदू सम्राट भाजपा लीडर हीरो हिंदू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब भोले का दरबार और हीरो फैंस क्लब की टीम हीरो फैंस क्लब के नानक दादलानी रवि लालवानी नरेंद्र तहिलयानी ओम आसनानी प्रभुदास मूलचंदानी माधव घनश्यानी ललित सबनानी अजीत पारदासानी अशोक तनवानी शमी गंगवानी पहुंचे और बाबा का आशीर्वाद लिया गुरु नानक देव की जयंती को प्रकाश पर्व और गुरु पर्व भी कहा जाता है क्योंकि उन्होंने समाज की अज्ञानता दूर करते हुए ज्ञान का दीपक जलाया था गुरु नानक देव के लोगों को सीख दी है कि ईश्वर एक है और हमे सब के साथ प्रेम और भाईचारा रखने चाहिए ज्ञान का प्रकाश फैलाने कारण गुरु नानक जयंती को प्रकाश पावन पर्व भी कहा जाता है
0 Comments:
Post a Comment