AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा दिपावाली मिलन समारोह कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम
भोपाल स्थित गुजराती समाज भवन लिंक रोड में रखा गया विशेष आकर्षण रॉक बैंड की प्रस्तुति की गई जिसमें विशेष अतिथि के रूप से भोपाल के लोकप्रिय सांसद आलोक शर्मा भोपाल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष तेजकुलपाल सिंह पाली अजय देवनानी भोपाल दक्षिण पश्चिम विधायक भगवानदास सबनानी महापौर मालती राय विधायक आरिफ मसूद विधायक आतिफ अखिल थोक वस्त्र व्यवसाय संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल ईसरानी भोपाल जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी मुख्य रूप से हिंदू सम्राट हीरो हिंदू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब भोले का दरबार साथ में हीरो फैंस क्लब के महासचिव नानक दादलानी मीडिया प्रभारी अशोक तनवानी प्रभुदास मूलचंदानी जितेंद्र रंगवानी जय टिलवानी नरेंद्र तेलियानी मांधू घनश्यानी ओम आसनानी रवि लालवानी आदि लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई
0 Comments:
Post a Comment