AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- देवउठनी ग्यारस व बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव की धूम
देवउठनी ग्यारस के अवसर पर हो रहे कई धार्मिक आयोजन ग्यारस के साथ आज मनाया जा रहा खाटू श्याम भगवान का जन्मोत्सव रात को भव्य शोभायात्रा निकालकर की गई आतिशाबाजी खाटू श्याम भक्तो ने निकाली शोभायात्रा, गूंजे जयकारे चंचल चौराहे पर भक्तो द्वारा किया जा रहा प्रसाद वितरण का आयोजन विधायक रामेश्वर शर्मा ने खाटू श्याम की आरती कर प्रसाद वितरण करवाया शुरू विधायक ने पूड़ी तलने के साथ बाटा प्रसाद भाजपा नेता, कार्यक्रर्ता,बाबा के भक्त बाट रहे प्रसाद जय श्री श्याम आज श्री श्याम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में संत नगर में भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया जिसमें श्री श्याम बाबा जी की सवारी निकाली गईजिसमें मुख्य रूप से हीरो हिंदू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब भोले के दरबार एवं हीरो फैंस क्लब की टीम वह काफी मात्रा में भाई और बहने श्री श्याम भक्त शामिल हुए
श्री श्याम जी के दरबार में जो कोई आता है उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है श्री श्याम जी की महिमा अपरंपार है जो कोई भी भक्त दिन में एक बार जय श्री श्याम बोलता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है आज एकादशी है जो कोई एकादशी का व्रत रखता है और पालन करता है उसके सभी कार्य पूर्ण होते हैं जय जय श्री श्याम
0 Comments:
Post a Comment