728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में सम्मिलित हुए विधायक रामेश्वर शर्मा

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में सम्मिलित हुए विधायक रामेश्वर शर्मा

बोले धमकी देने वाले सुन लें, राम की औलाद किसी से डरने नहीं वाली हिंदू एक रहेगा तो न लव जिहाद होगा न लैंड जिहाद- रामेश्वर शर्मा बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा प्रारंभ की गई सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा में सोमवार को भोपाल की हुजूर विधानसभा के विधायक व हिन्दूवादी नेता रामेश्वर शर्मा सम्मिलित हुए। विधायक ने पहले बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर से भेंट की तदुपरांत यात्रा में सम्मिलित होकर नागरिक को संबोधित किया। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि - यदि सन्यासी चाहे तो आश्रम और मठ-मंदिरों में बैठकर आसन लगाकर परमात्मा में लीन होने की प्रार्थना कर सकता है, लेकिन पूरे संसार को, पूरे ब्रह्मांड को राजा राम की संस्कृति बताने के लिए जो बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने पदयात्रा प्रारंभ की है वह सोते हुए हिंदुओं को जगाने की यात्रा है। धन्य है यह परमात्मा का केंद्र बागेश्वर धाम और धन्य है पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज, हम उन्हें बारंबार नमन करते हैं कि उन्होंने घर-घर अलख जागाई है। उन्होंने कहा कि - एक बात ध्यान रखना कि जो संकल्प हमें पूज्य महाराज जी ने दिलाया है उसे सुनकर हमें भूलना नहीं है। गांव में, घर में, गली में, मोहल्ले में, बस में, ट्रेन में, शादी-विवाह में, शुभ कार्य में जहां भी जाएं, एक ही संदेश देंगे जो हमे महाराज श्री ने दिया है कि "हम सब हिंदू एक हैं"। यह संदेश अगर चला गया तो जितने दुष्ट प्रवृत्ति के लोग, सनातन पर हमला करने वाले लोग, हमारे खिलाफ बोलने वाले लोग, चाहे जो बोलें लेकिन आज नहीं तो कल पूरे ब्रह्मांड में यह केसरिया जरूर फहराया जाएगा।उन्होंने आगे कहा कि - सनातन हिंदू एकता पदयात्रा भले ही 29 तारीख तक है, पर परमात्मा की कृपा से यह यात्रा जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने शुरू की है, जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक यह यात्रा चलती रहेगी। यह यात्रा रुकने नहीं देंगे हम सब ने यह संकल्प लिया है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने हम सबको जो मंत्र दिया है, जो संकल्प दिलाया है, हम उसे भूलेंगे नहीं। पूरा संत समाज हमारे साथ है, प्रतिदिन महाराज की यात्रा में सम्मिलित हो रहा है। लेकिन कई लोग महाराज को धमकियां भी दे रहे हैं। धमकी देने वालों कान खोल कर सुन लो 'श्री राम की औलाद किसी से डरने वाली नहीं है'। हम किसी को छेड़ते नहीं हैं और यदि किसी ने हमें छेड़ा तो हम उसको फिर बजरंगबली जी की तरह छोड़ते भी नहीं हैं। जिस दिन यह केसरिया हर घर पर फहरा गया, उस दिन ना तो लव जिहाद होगा, ना ही लैंड जिहाद होगा, ना कोई मंदिर टूटेगा और ना कोई बेटियों की तरफ आंख उठा कर देख सकेगा। जिधर तुम मुड़ कर देखोगे तो वहां बागेश्वर धाम आंखों में से निकलकर दुश्मन को भस्म कर देंगे। इस एकता पदयात्रा में सनातनियों का संकल्प धर्म विरोधियों को तहस-नहस कर देगा।  शर्मा ने कहा कि - मैं तो महाराज जी का छोटा सा सिपाही हूँ, सेवक हूँ, पर परमात्मा से यही प्रार्थना करता हूँ कि हे राजाराम बागेश्वर धाम को और ताकत व शक्ति और इतनी कृपा बरसाना कि जहां भी हमारे झंडे या सनातन का विरोध हुआ है, बागेश्वर धाम वहां भी झंडा गाड़कर जय श्री राम का उद्घोष करें। हम सब हिंदू हैं यह ध्यान रखना, जाति में मत बटना। जब हिंदुओं की अलख जागेगी और सनातन की जय-जयकार होगी तभी यह मानव जाति सुखी और समृद्ध रह सकती है। सब राजनेताओं से भी कहना चाहता हूं कि भले ही दल छूट जाए लेकिन सनातन नहीं छूटना चाहिए यह ध्यान रखना।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में सम्मिलित हुए विधायक रामेश्वर शर्मा Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com