AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- वार्ड पांच में तीन सङको का भूमिपूजन कर कार्य का किया गया शुभारंभ.....
वार्ड पांच हर दिन अलग-अलग श्रेत्र की सीमेंट कांक्रीट की सङको का पार्षद अशोक मारण द्वारा भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराया जा रहा है उसी श्रंखला में आज शिव मंदिर के पिछे रेम्बो ट्रेलर के पास स्थित गली , वन ट्री हिल्स लाल साईं दरबार के सामने वाली सङक, वन ट्री हिल्स पर ही स्थित दुसरी सङक का भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराया गया इस अवसर पर पार्षद अशोक मारण ने कहा कि मेरा प्रयास है कि वार्ड 5 के सभी श्रेत्रो की सङके चमचमाती सङके बने विकास के रुप में वार्ड पांच की पहचान हो इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता त्रिलोक दीपानी उप ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम लालवानी कांग्रेस नेता सोनु तोमर जगदीश सांवले महेश गुरबानी राज मनवानी पुरषोत्तम हरचंदानी नरेन्द्र केवलानी विशणु मारण लीलाधर पवार राजेश लीलानी सुरेश आहुजा मोहनलाल मीरचंदानी महेश तनवानी प्रकाश विधानी शम्मी गंगवानी नवरंग धाकङ गोवर्धनदास जीवनानी राकेश जीवनानी सुरेश आहुजा कन्हैया लालवानी महेश लालवानी मोहश चंदनानी मनोहर सतानी राजकुमार धानुक अनिल तेजा सिंह सोढी सुरेश सिंगरोली साहिल खान राम भरोसे भगवानिया सहित बङी संख्या में स्थानीय रहवासी उपस्थित थे
0 Comments:
Post a Comment