728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- सातों महाद्वीपों की संस्कृति के आधार 'वसुधैव कुटुंबकम्' थीम पर सम्पन्न हुआ मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव

AJAY CHOUKSEY M 9893323269

संत हिरदाराम नगर :- सातों महाद्वीपों की संस्कृति के आधार 'वसुधैव कुटुंबकम्' थीम पर सम्पन्न हुआ मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव


जीवन में अवसर किसी भी रूप में मिल सकता है, बस उसे पहचानने की जरूरत है मेघा परमार मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के द्वि-दिवसीय रजत जयंती वार्षिकोत्सव समारोह का समापन 'वसुधैव कुटुंबकम्' थीम पर रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ।कार्यक्रम का मूल उद्देश्य छात्रों में छिपी सहशैक्षिक‌ प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के साथ-साथ समाज को यह संदेश देना रहा कि वसुधैव कुटुंबकम केवल एक उच्च आदर्श ही नहीं, बल्कि विश्व चुनौतियों के दौरान विश्व बंधुत्व की भावना को अपनाने का आग्रह करता है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एवरेस्ट विजेता पर्वतारोही मेघा परमार ने सभागार को संबोधित करते हुए कहा कि अभिभावक अपने बच्चों में भरोसा रखे।


आपका उनमें यही विश्वास उन्हें सफलता दिलाएगा।आपने छात्रों का आव्हान किया कि वे जीवन में विपरीत परिस्थितियों से घबराएं नहीं, बल्कि स्वयं को इसके लिए तैयार करें, क्योंकि समय हमेशा एक समान नहीं रहता।आपने बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की सलाह दी। आपने अपनी एवरेस्ट पर चढ़ाई की यात्रा संस्मरणों को भी सबके साथ साझा किया।कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पधारे विद्यालय के पूर्व छात्र डॉ राहुल वर्मा ने अपने विद्यालय जीवन को याद करते हुए कहा कि मेरे सभी छोटे भाई यह समझे कि पढ़ाई का और कोई विकल्प नहीं है। बाकी सभी चीजें बाद में भी की जा सकती हैं।

हमें अपनी प्राथमिकता तय करनी होगी।श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने अपने आशीर्वचनों में छात्रों से मन लगाकर अध्ययन करने एवं सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी, ताकि वे इस प्रतियोगात्मक युग में अच्छे पदों पर पहुंच सकें तथा वे स्वयं को और अपने परिवार को एक अच्छी एवं आरामदायक ज़िंदगी प्रदान कर सकें।आपने सभागार को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे के पालन-पोषण में सबसे बड़ी भूमिका माता की होती है। इसलिए हम कभी ऐसा कोई काम नहीं करे, जिससे उनके दिल को ठेस पहुंचे।कार्यक्रम में पधारे हुए मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथि का श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी द्वारा संस्था की परंपरानुसार सिरोपा एवं श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया।इसके पश्चात रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। वसुधैव कुटुंबकम थीम पर सातों महाद्वीपों की संस्कृति का प्रदर्शन अपनी-अपनी विभिन्न कलाओं के माध्यम से समाज को यह संदेश देता है कि वसुधैव कुटुंबकम् केवल एक आदर्श ही नहीं, बल्कि विश्व के समक्ष आ रही विभिन्न चुनौतियों के दौरान एकजुटहोकर विश्व बंधुत्व की भावना को अपनाकर उनका सामना करने का आग्रह करता है।कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्रों ने सूर्य नमस्कार, योगा, स्केटिंग, फुटबॉल, बास्केटबॉल, कराटे के अद्भुत प्रदर्शन के साथ शक्ति व समन्वय का अद्वितीय संगम प्रस्तुत करते हुए छात्रों ने खेल के माध्यम से आत्मविश्वास, समर्पण, संयम, धैर्य, सहनशीलता जैसे मानसिक तत्वों को दर्शाया। सातों महाद्वीप की संस्कृति को छात्रों ने बड़े जोश और उत्साह से ड्रिल डांस, चार्ली चैपलिन, हिप हॉप, मैक्सिकन डांस, भारतीय लोक नृत्य व नाटकीय मंचन के माध्यम से अपनी प्रतिभा को उजागर किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति में नृत्य शैली द्वारा पृथ्वी की उत्पत्ति, विकास व सातों महाद्वीप का परिचय दिया गया।'विश्व बंधुत्व का आधार प्रेम है' इस संदर्भ में भगवान श्री कृष्ण की जन्म से बैकुंठ धाम तक की जीवन यात्रा को नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया एवं जापान के पंख डांस ने जीवन में स्वतंत्रता का महत्व व ड्रिल डांस ने समन्वय, अफ्रीका के पेंगुइन बने बाल कलाकारों ने सामूहिक एकता का संदेश दिया।यूरोप के प्रसिद्ध रचनाकार सैम्युअल टेलर कॉलरिज की रचना पर आधारित नाटकीय मंचन के माध्यम से दर्शाया गया कि जीव जंतु एवं प्रकृति भी वसुधैव कुटुंबकम् का ही अभिन्न हिस्सा है, इनका संरक्षण हमारा परमदायित्व है।सीरिया एक्ट के माध्यम से प्रकृति के विध्वंस कारणों को उजागर करते हुए आपसी सहयोग व प्रकृति संरक्षण करने की अपील की गई।विश्व बंधुत्व का संदेश देने वाली विभिन्न विभिन्न महान विभूतियांँ महात्मा गांधी महाराणा प्रताप, डॉ भीमराव अंबेडकर माननीय नरेंद्र मोदी , मार्टिन लूथर, पॉप वेटिंकन, ओबामा, दलाईलामा, आदि‌ की वेशभूषा धारण किए छात्र अभिभावकों के आकर्षण का विशेष केंद्र बने।समापन में इन देश-विदेश की महान विभूतियों को प्रतीकात्मक रूप में साक्षी मानते हुए सातों महाद्वीप द्वारा आपसी सहयोग, समन्वय, नैतिक सद्भाव का दृढ़ संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में लगभग 600 छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन मंच के माध्यम के साथ दिया।इसके पूर्व विद्यालय के प्राचार्य अजय बहादुर सिंह द्वारा विद्यालय की प्रगति की रिपोर्ट में शैक्षिक, सांस्कृतिक और खेलकूद उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की उप-प्राचार्या दीपा एंथोनी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर संस्था सचिव घनश्याम बूलचंदानी, सेवा सदन आई हॉस्पिटल के मैनेजमेंट ट्रस्टी ए सी साधवानी, नवयुवक परिषद के महासचिव थावर वरलानी, संस्था के डायरेक्टर अकादमिक गोपाल गिरधानी समेत बड़ी संख्या में विद्यालय छात्र एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का कुशल संचालन जतिन शर्मा, गर्वित जैन, वंश होतवानी, आरव तिवारी, मिलिंद बोराना, अभिनव वर्मा, मोक्ष दासानी, आनव नागर, रोशन टेहलानी, अक्षांश जैन, आर्यन लालवानी, विधान जैन, नक्ष गुलानी, सोमिल रंगवानी, छवि छावानी दक्ष केसवानी एवं अर्नव जैन द्वारा किया गया।राष्ट्रीय गीत के समवेत गायन के साथ समारोह का विधिवत समापन हुआ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- सातों महाद्वीपों की संस्कृति के आधार 'वसुधैव कुटुंबकम्' थीम पर सम्पन्न हुआ मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com